Placeholder canvas

के० आर० नर्सिंग कॉलेज में वर्तमान सत्र का शुरू हुआ प्रशिक्षण

Bihari News

शहर के काशी बाजार छपरा में स्थित के० आर० नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग के पाध्यक्रम का प्रशिक्षण क्लास व क्लिनिकल प्रैक्टिकल शूरू हुआ I मालूम हो की इस संस्थान में पहले से एएनएम नर्सिंग की पढ़ाई सत्र 2018 से हो रही.

I प्रत्येक सत्र का प्रशिक्षण जिसमे एएनएम नर्सिंग दो वर्ष, जीएनएम नर्सिंग तीन वर्ष व बीएससी नर्सिंग चार वर्ष तक का होगा I जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स में प्राइमरी ट्रीटमेंट, इंजेक्शन लगाना, घाव पर पट्टी करना, फिजियोथेरेपी, डॉक्टर की एब्सेंस में मरीज़ की देखभाल, मातृत्व देखभाल, पोस्ट-ट्रॉमा देखभाल, पुनर्वास देखभाल, मानसिक देखभाल एवं अन्य विषयों की पढ़ाई हो रही है.

I बीएससी नर्सिंग (बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग) में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, न्यूट्रीशन, बायोकेमिस्ट्री, साइकोलॉजी , माइक्रोबायोलॉजी, सोशियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी, जेनेटिक्स, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, मेंटल हेल्थ नर्सिंग, मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विषयों के बारे में पढ़ाई हो रही है I संस्थान के सचिव ने बताया की अब नर्सिंग प्रशिक्षण लेने के लिए विद्यार्थी को जिले से बाहर जाने की जरूरत नही अब जिले में ही प्रशिक्षण हो रही है I उन्होंने कहा प्रशिक्षण के दौरान नर्सिंग क्लिनिकल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए पीएचसी, सीएचसी, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं छपरा सदर अस्पताल से कराई जाएगी I विशेष जानकारी के लिए संस्थान के वेबसाइट https://krnursingcollege.com/ को सर्च कर के देख सकते है.

Leave a Comment