skip to content

वीरेन्द्र सहवाग ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कोच ने कॉलर पकड़ कर दिया था धक्का

Bihari News

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज एवं सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने एक बड़ा खुलासा किया है, सहवाग ने बताया की उनके पूर्व हेड कोच ने एक बार कॉलर पकड़कर उन्हें धक्का दे दिया था | यह बात साल 2000 की जब टीम इंडिया के हेड कोच जॉन राइट करते थे | आपको बता दे की साल 2000 से लेकर 2005 तक इंडिया टीम के हेड कोच न्यूज़ीलैंड के जॉन राइट थे , ये भारत के पहले विदेशी कोच भी है इनके कार्यकाल में इंडिया ने कई यादगार जीत हासिल की , उन्हीं के कोच रहते भारत 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचा था |

आपको बता दे की सहवाग भारत के लिए 1999 से 2013 तक क्रिकेट खेला था सहवाग को उनकी विस्फोटक पारी के लिए जाना जाता है वे पहली ही गेंद से बॉल को बाउंड्री तक पहुँचाने की कोशिश करते थे | वीरेन्द्र सहवाग भारत के एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनसे दुनिया का हर गेंदबाज खौफ खाता था | उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इमरान खान, रिचर्ड हेडली और बॉब विलिस के दिल में खौफ पैदा कर दिया था | आपको बता दे की सहवाग भारत के लिए 228 वनडे और 72 टेस्ट मैच खेल चुके हैं | सहवाग एक मात्र भारतीय हैं जिन्होंने टेस्ट में दो बार तिहरा शतक जड़ा है, वनडे में भी सहवाग के नाम एक दोहरा शतक है |

दरअसल सहवाग कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक बुक लांच के प्रोग्राम में पहुंचे थे, जहाँ पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया की न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज जॉन राइट ने उनका कॉलर पकड़कर उन्हें धक्का दे दिया था | इसके बाद उनकी शिकायत राजीव शुक्ला से की थी जो उस वक्त टीम के मैनेजर हुआ करते थे | राजीव से वीरू ने कहा की यह ऐसा कैसे कर सकते हैं” |

इसके बाद शुक्ला ने यह सारी बातें टीम इंडिया के कप्त्तान सौरव गांगुली को बताई ,इस बात को लेकर सौरव ने कहा की जब तक वो इस गलती के लिए माफ़ी नहीं मागते तब तक समझौता नहीं होगा | उसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच ने सहवाग के कमरे में आए और अपनी गलती के लिए उनसे माफ़ी मांगी | सचिन तेंदुलकर ने इस मामले को लेकर कहा की यह मामला बाहर नहीं जाना चाहिए” |वरना हमारी कोच की पूरी दुनिया में बदनामी हो जाएगी |

आपको क्या लगता है की सहवाग को उस समय इस बात का खुलासा करना चाहिए था नहीं हमें अपनी राय जरुर दे |

Leave a Comment