Placeholder canvas

पिता ने पढाई के लिए लगाई फटकार बेटे ने किया यह काम

Bihari News

क्या अब मां बाप अपने बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए नहीं डांटेंगे? क्या उनसे उनके पढ़ाई लिखाई के हिसाब किताब नहीं लेंगे? दरअसल एक ऐसा ही मामला सामने आया है. वैशाली जिले के राजापाकर से जिसमें पिता ने अपने पुत्र को पढ़ाई के लिए डांट फटकार लगाई जिसके बाद से वह नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि 12 जून 2023 दिन सोमवार को 1.30 बजे दोपहर में युवक घर से बाहर निकल गया.

पिता पासपती साह द्वारा थाने में दिए अपने आवेदन में यह बताया है कि सोमबार को जब मैंने पढ़ाई लिखाई को लेकर अपने बेटों को पढ़ने के लिए डांट लगाया तो वह बिना किसी को बताए घर से बाहर चला गया. जब शाम तक घर वापस नहीं आया तो हम तथा हमारे परिवार के लोग अपने स्तर से अपने संगे संबंधियों के यहां खोज बिन किये परंतु कहीं नहीं पता चला. साथ ही उन्होने यह भी बताया है कि हमारा लड़का कभी भी हलुआई के काम करने चला जाता था. हो सकता है कही हलुआई का काम करने चला गया हो. पासपती साह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है जिसमें अपने बेटे अंकित कुमार की खोजबिन करने की बात कही है.

नाम-अंकित कुमार
पिता- पशुपति साह
माता- कंचन देवी
घर- दयालपुर तारा
पोस्ट- दयालपुर तारा
थाना-राजापाकर
जिला-वैशाली
उम्र-15 साल
मो.
9508477739
7282921676
6206629863

Leave a Comment