Placeholder canvas

मोहम्मद शमी विश्व कप में एक और नए कृतिमान की ओर अग्रसर

shubham kumar

भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है, भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप ने अब तक लीग स्टेज में आठ मुकाबले खेले हैं जहां सभी मैचों में भारत ने जीत हासिल की है, टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के पीछे बल्लेबाजों के साथसाथ गेंदबाजों का भी अहम रोल रहा है, खासकर मोहम्मद शमी ने जिस भी मुकाबले में खेले हैं उस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की है, मोहम्मद शमी ने जिस तरह का प्रदर्शन विश्व कप में किए हैं उसे देखकर हर कोई हैरान है, फ़िलहाल शमी का तोड़ अभी किसी भी टीम के पास नहीं है, उन्होंने विश्व कप में अभी तक चार मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने सात की शानदार औसत और नौ दशमलव पांच की स्ट्राइक रेट से सोलह विकेट लिए हैं, जबकि उन्होंने चार दशमलव तीन की इकोनॅामी से रन दिए हैं, इस सीजन में उन्होंने एक बड़ा कारनामा करते हुए विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, इस बीच शमी वर्ल्ड कप के बचे हुए मुकाबलों में पाकिस्तान के दो गेंदबाजों को पीछे छोड़ नया कृतिमान अपने नाम कर सकते हैं.

मोहम्मद शमी शोएब अख्तर के रिकॉर्ड तोड़ने से चार विकेट पीछे 

आपको बता दे की शमी वनडे क्रिकेट के अलावा टेस्ट प्रारूप में भी भारत के लिए अहम खिलाड़ी हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक दो सौ उनतीस विकेट लिए हैं, कुल मिलाकर शमी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चार सौ चालीस विकेट हो गए हैं और वे पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अखतर की बराबरी करने से केवल चार विकेट दूर हैं, अख्तर ने पाकिस्तान के लिए अपने शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान चार सौ चौवालिस विकेट लिए थे, ऐसे में शमी अब उनसे सिर्फ चार कदम दूर हैं, विश्व कप में शमी के फॅार्म को देखकर ऐसा लग रहा है की यह तेज गेंदबाज नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में निश्चित रूप से अपने खाते में चार या अधिक विकेट जोड़ कर अखतर को पीछे छोड़ सकते हैं.

शमी सईद अजमल से भी निकल सकते हैं आगे 

शोएब अख्तर के अलावा शमी एक अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल से भी आगे निकल सकते हैं, सईद अजमल ने अपने करियर में चार सौ सैतालिस विकेट लिए थे, ऐसे में शमी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच तक यह भी रिकॅार्ड तोड़ सकते हैं, इसके अलावा, तेतीस वर्षीय शमी ने अब तक अनठान्वें वनडे मैचों में एक सौ सतासी विकेट लिए हैं और इस विश्व कप में वह जिस गति से विकेट ले रहे हैं, उसे देख यह लग रहा है कि टीम इंडिया फाइनल खेलती है तो शमी अपने दो सौ विकेट के आंकड़े को भी छू सकते हैं, आपको बता दे की वनडे में अभी तक सिर्फ चार ही तेज गेंदबाजों ने दो सौ विकेट झटके हैं, वहीं शमी नीदरलैंड के खिलाफ होने वाला मैच और वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलते हैं तो वह वनडे में सौ मैचों के आंकड़े को भी हासिल कर लेंगे.

आपको क्या लगता है मोहम्मद शमी अपने दो सौ विकेट के माइलस्टोन इस विश्व कप में पार कर पाएंगे. हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a Comment