भारत और वेस्टइंडीज के बीच में तीन मैचों का वन-डे सीरीज खेला जा रहा है. जिसका पहला पहला मुकाबला बारवाडोस में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मुकाबले में बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के डेब्यू हुआ है.बता दें कि मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है ऐसे में मुकेश कुमार की भारतीय टीम एंट्री हुई है.
आपको बता दें कि जयदेव उनाटकट लंबे समय से वन-डे नहीं खेले हैं ऐसे में उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया है. मुकेश कुमार ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया है जिसमें उनकी गेंदबाजी की तारीफ हुई थी. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि भारतीय टीम को एक तेज गेंदबाज मिल गया है.
प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार, यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार