इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है और महज 100 दिनों से भी कम का समय बचा है |वनडे विश्व कप 2023 के सभी टीमों की उलटी गिनती शुरू हो गयी है | सभी टीम अपनी तैयारी में जुट गयी है | वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है , आसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13 वा संस्करण है इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा जो की 19 नवंबर तक चलेगा | इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगीं | पिछली बार इंग्लॅण्ड ने न्यूज़ीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था | यह पहला पुरुष क्रिकेट विश्व कप है जिसकी मेजबानी पूरी तरीके से भारत द्वारा की जानी है | इससे पहले भारत 1987 , 1996 , 2011 में उपमहाद्वीप के साथ मिलकर मेजबानी किया था | इसका फाइनल 19 नवंबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है जबकि सेमी फाइनल मुंबई और कोलकाता में होगा | इस विश्व कप के टैगलाइन है ” इसमें एक दिन लगता है “|
यह ऐशा पहला विश्व कप होगा जिसमें दो बार के वनडे विश्व कप की विजेता वेस्ट इंडीज नही खेलेगी | वेस्ट इंडीज की टीम स्कॉटलैंड से हार जाने के बाद कवालीफायर राउंड से आगे नही बढ़ पाई थी | इसी बीच खबर ये आ रही है की इंग्लॅण्ड के तेज गेंदवाज जोफ्रा आर्चर जो पिछले दो सालों से चोटिल थे वो इस वर्ल्ड का हिस्सा होंगे उनके कोच ने जानकारी एक रेडियो चैनल के माध्यम से दी , उन्होंने बताया की जोफ्रा पहले से फिट है और उन्हें लगता है की वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए पूरी तरह फिट हो जाएँगे | आप को बता दे आर्चर अपनी पीठ के चोट के कारण 2023 एशेज का हिस्सा नही बन पाए थे |
पिछली बार इंग्लॅण्ड को पहली बार वनडे वर्ल्ड 2019 को जितने में जोफ्रा ने अहम भूमिका निभाई थी , जोफ्रा ने 2019 के वर्ल्ड में 11 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे , इसके बाद जोफ्रा के कोहनी की चोट की वजह से लगभग दो साल क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे | जोफ्रा के आ जाने से इंग्लॅण्ड के बॉलिंग क्रम को मजबूती मिलेगी | बल्लेवाजो के लिए काल माने जाने वाले तेज गेंदवाज फिट होने की कगार पर है ,अगर वह फिट हो जाते है तो क्या वे वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल पाएँगे |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *