पटना जिले के तरेगना गांव बिंदौल पंचायत और बिहटा थाना क्षेत्र के एक युवक का शव सोन नदी में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान कृष्णा पटेल उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। आस पास के लोगों ने मृतक की पहचान कर परिवार वालों को इसकी जानकारी दी वहां आने के बाद परिवार जनों ने इसकी जानकारी नजदीकी थाना क्षेत्र को दी। जब पुलिस को इस बात की सुचना मिली तब शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले को लेकर क़ानूनी प्रक्रिया में जुट चुकी है. फ़िलहाल शव को दानापुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार जनों के अनुसार तीन दिन पहले युवक घर से अपने ससुराल वट सावित्री पूजा के दिन पत्नी से मिलने गया था। पूजा समाप्ति के बाद वह देर शाम तक अपने घर के लिए सोन नदी के रास्ते निकला. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया, जिस वजह से युवक की मौत हो गयी. हालाँकि स्वजनों द्वारा हत्या की आशंका भी जताई गयी है. ससुराल से निकलने के बाद युवक से किसी प्रकार का संपर्क ना हो पाने के कारण परिवार जनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद परिवार वालों को नदी किनारे उसके शव मिलने की खबर सामने आई। बता दें कि घटना को लेकर मृतक के भाई संतोष कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.