Placeholder canvas

रोहित या कोहली नहीं पोंटिंग ने इन खिलाड़ियों को बताया विश्व कप का बेस्ट प्लेयर!

shubham kumar

आईसीसी वनडे विश्व कप के लीग स्टेज का रोमांच अपने चरम पर है, इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से जमकर धमाल मचाया है, बल्लेबाज हो या गेंदबाज हर किसी ने अपने खेल से फैन्स का खूब मनोरंजन किया है, इसी बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व कप प्रतियोगिता में अपने शीर्ष तीन खिलाड़ियों का खुलासा किया है, पोंटिंग की पसंद कुछ लोगों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है क्योंकि उन्होंने शीर्ष क्रम की भारतीय टीम से किसी खिलाड़ी को नहीं चुना है, उन्होंने कहा की ये तीन खिलाड़ी टूर्नामेंट में काफी प्रभावित किए हैं.

रिकी पोंटिंग के नजर में ये तीन खिलाड़ी हैं विश्व कप बेस्ट प्लेयर 

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का अपने प्रदर्शन से दिल जीता है, पोंटिंग ने एडम जम्पा, क्विंटन डिकॉक और मार्को जेनसन को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर बताया है, उन्होंने कहा, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एडम जम्पा से आगे देखना काफी मुश्किल है, उन्होंने पहले दो मैचों में कोई विकेट नहीं लिए थे, लेकिन इसके बाद जम्पा ने वापसी की और अब तक सात मैचों में अठारह विकेट के साथ टॅाप गेंदबाज बने हुए हैं, वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

पोंटिंग ने डिकॅाक, मार्को यानसन और एडम जम्पा को अधिक तव्वजों दिया 

वहीं रिकी पोंटिंग ने क्विंटन डिकॅाक और मार्को जेनसन के बारे में कहा की क्विंटन डिकॅाक विश्व कप में अब तक चार शतक लगा चुके हैं और शायद यह उनका आखिरी विश्व कप भी है, उनसे आगे देखना काफी मुश्किल है, वे साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को आगे से लीड कर रहे हैं, अपने तीसरे और अंतिम चयन के लिए, पोंटिंग ने उभरते सितारे मार्को यानसन के रूप में एक और दक्षिण अफ़्रीकी की ओर रुख किया, गौरतलब है कि यानसन पूरे वनडे विश्व कप दो हजार तेइस में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए कांटा बने रहे हैं, गति पैदा करने और विकेटों से उछाल निकालने की उनकी क्षमता ने उन्हें बल्लेबाजों के लिए एक बुरा सपना बना दिया है, दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ी लाइनअप में यानसन की मौजूदगी गेमचेंजर की रही है, जिसने टूर्नामेंट में उनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

क्विंटन डीकॅाक का अब तक का प्रदर्शन 

अगर बात की जाए इन तीनों खिलाड़ियों के विश्व कप में प्रदर्शन कि तो क्विंटन डीकॅाक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॅाप पर हैं उन्होंने टूर्नामेंट के आठ मैचों में पांच सौ पचास रन बना चुके हैं, डीकॅाक ने अभी तक चार शतक भी लगा चुके हैं, अगर बात की जाए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की तो यहां दुसरे स्थान पर भारत के विराट कोहली हैं, विराट ने अभी तक आठ मैच खेलते हुए पांच सौ तेतालीस रन बना चुके हैं इसमें उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक भी निकले हैं.

एडम जैम्पा और मार्को यानसेन का अब तक प्रदर्शन 

वहीं अगर बात की जाए एडम जैम्पा की विश्व कप में प्रदर्शन की तो जैम्पा ने अभी तक विश्व कप के सात मैचों में उन्नीस विकेट लेकर टॅापफाइव गेंदबाजों में दुसरे स्थान पर हैं विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के दिलशान मदुशंका हैं जिन्होंने आठ मैचों में इक्कीस विकेट लिए हैं, अगर बात की जाए मार्को यानसेन की तो इन्होंने अभी तक विश्व कप के आठ मैच खेलते हुए सत्रह विकेट झटके हैं, टॅापफाइव गेंदबाजों में भारत के मोहम्मद शमी का भी नाम है जिन्होंने मात्र चार मैचों में सोलह विकेट लेकर टॅापफोर में बने हुए हैं.

आपको क्या लगता है रिकी पोंटिंग के द्वारा बताए गए ये तीन खिलाड़ी टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a Comment