क्रिकेट लवर्स के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है. ऋषभ पंत, टीम इंडिया के स्टार प्लेयर का शुक्रवार की सुबह एक भीषण एक्सीडेंट हो गया. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से अपनी कार में उत्तराखंड जा रहे थे. रास्ते में उनके गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि उनकी कार रुड़की के पास डीवायडर से टकरा गई, हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए, बाद में उनके कार में आग भी लग गई. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, कार के पुर्जे दूर तक बिखरे हुए नजर आए. डीवायडर और सड़क पर भी हादसे के निशान बता रहे हैं कि हादसा बेहद भयानक था.

जिस तरह कार दूर जाकर गिरी उससे तो यही पता चल रहा है कि कार काफी स्पीड में थी. मौके पर मजबूत लोगों ने पंत को सहारा दिया और उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया. शुरुआत में कार में तीन लोगों के मौजूद होने की जानकारी सामने आई थी. हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंत कार में अकेले ही मौजूद थे. ऋषभ पंत के कर एक्सीडेंट का एक विडियो भी सामने आया है, हालांकि हम इस विडियो के सही होने का दावा तो नहीं करते हैं लेकिन मीडिया में यही विडियो चल रहा है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ था. कार डीवाईडर से टकराने के बाद हवा में उड़ गई. इसके बाद डीवाईडर के बीच एक पोल से टकराने के बाद रोड के दूसरी तरफ काफी दूर जाकर गिरी. कार जहां डीवाईडर से टकराई और जहां जाकर रुकी उन दोनों जगहों के बीच करीब 100-150 मीटर की दूरी है. बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत के सिर, कमर, पैर और पीठ में काफी चोटें आई हैं लेकिन सौभाग्य से चोट उतनी गंभीर नहीं है, एक्स रे में इस बात की पुष्टि हुई है. पंत को 2 कट लगे हैं – जिनमें से एक बायीं आंख के ठीक ऊपर है और उनके घुटने पर लिगामेंट फट गया है. उनकी पीठ पर क्षति की सीमा को देखते हुए पंत को उनकी पीठ पर स्किन ग्राफ्टिंग या प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है. वो इस वक्त देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं.

अब उनके क्रिकेट करियर का क्या ?

आपको बता दें, पंत अभी बांग्लादेश दौरे से टेस्ट सीरीज खेल कर लौटे हैं. उनको 3 जनवरी से श्रीलंका के विरुद्ध शुरू हो रहे सीमित ओवरों की सीरीज के लिए मैनेजमेंट ने आराम दिया था इसलिए वो छुट्टी मनाने अपने घर जा रहे थे. अब इस एक्सीडेंट के बाद बताया जा रहा है कि वो करीब 1 साल तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. 2023 वर्ल्ड कप नजदीक है और पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं.

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘गाड़ी चलाते समय उन्हें झपकी आ गई थी जिसके चलते कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. इसके बाद उन्हें रुड़की अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अब देहरादून ट्रांसफर कर दिया गया है.’

ऋषभ पंत टीम इंडिया के कोर खिलाड़ियों में से एक हैं और टेस्ट में तो उनका कद काफी बड़ा है, वो इस फॉर्मेट में स्थापित बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी अभी हालिया सीरीज में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली जीत में ऋषभ पंत के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. वो इस साल भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर पूरी दुनिया स्तब्ध है. देश विदेश से लोग लिख रहे हैं और पंत के स्वास्थ लाभ की कामना कर रहे हैं यहां तक कि पाकिस्तान से भी पंत के लिए शुभकामनाएं आईं हैं. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, मुनाफ पटेल, पार्थिव पटेल, मौजूदा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने पंत के जल्द ठीक होने की दुआ की है.

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सहवाग ने लिखा, ‘प्यारे ऋषभ पंत जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. बहुत ही जल्द स्वस्थ हो जाओ.’
मुनाफ पटेल को तो इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा. उन्होंने लिखा, ‘क्या मैं ऋषभ पंत को लेकर सही खबर सुन रहा हूं. उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’


चेन्नई सुपर किंग्स ने लिखा, ‘ऋषभ आप जल्द ठीक हो जाएं.’ वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. शुकर है वो खतरे से बाहर हैं. जल्द ठीक हो जाओ चैम्प.’

मोहम्मद शमी ने पंत की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जल्द ठीक हो जाओ मेरे भाई, अल्लाह सब ठीक करेगा.’ वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ‘जल्द और पूरी तरह से ठीक हो जाओ ऋषभ पंत. अपना ध्यान रखना.’ पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के बारे में सोच रहे हैं. स्किपर आप जल्द ठीक हो जाएं.’

पंत के लिए सरहद पार से भी लोगों ने दुआएं भेजी हैं . पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. कनेरिया ने लिखा, ‘माता रानी कृपा करें ऋषभ पंत पर, माता कृपा रखना ऋषभ पर, उम्मीद करता हूं कि उनके लिए सब सही रहे.’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के बारे में सोच रहा हूं. आशा है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे और अपने पैरों पर वापस आ जाएंगे.’

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने लिखा, ‘हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं ऋषभ पंत.’

बांग्लादेश के कप्तान लिंटन दास ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के साथ विचार और प्रार्थना. जल्दी ठीक हो जाओ भाई.’

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर, जो अभी हाल ही में टीम के टी20आई कप्तान बने हैं, उन्होंने लिखा, ‘आशा करता हूं आप ठीक होंगे भाई, आपके जल्द स्वास्थ लाभ के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, गेट वेल सून चैम्प.’

इन सबके अलावा सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ, हर्षा भोगले, अनिल कुंबले, रोबिन उथप्पा, आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, इरफान पठान, राहुल शर्मा सब ने पंत के जल्द वापसी की कामना की है. इसके अलावा भी कई लोगों ने पंत के लिए लिखा है या यूं कहें समूचा क्रिकेट वर्ल्ड पंत के लिए दुआ कर रहा है. चक दे क्रिकेट की पूरी टीम भी ऋषभ पंत के जल्द स्वास्थ लाभ की कामना करती है, हम चाहते हैं वो जल्द से जल्द मैदान में एक्शन में नजर आएं. आपके अनुसार ऋषभ पंत के बाहर होने से टीम इंडिया को कितना नुकसान होने वाला है ? कमेंट में बताएं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *