पटना में पिछले 11 दिनों से चल रहे हड़ताल को सफाई कर्मियों ने खत्म कर दिया हैं. इस बात की जानकारी नगर निगम कर्मियों की ओर से वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्रा के द्वारा दी गयी हैं. बता दे कि इस हड़ताल को खत्म करने के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को 11 सूत्री मांगो पर वार्ता की गयी हैं और फिर इस हड़ताल को स्थगित कर दी गयी. मालूम हो कि नगर निगम के कर्मियों के द्वारा हड़ताल के कारण पूरे शहर में कचरों का ढेर लगा था. पर अब जैसे ही कर्मियों ने हड़ताल को खत्म किया शहर में चारो ओर सफाई के काम को शुरू कर दिया गया हैं और काफी तेजी से किया जा रहा.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा व बिहारी राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अद्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने इस हड़ताल को लेकर जानकारी दी हैं कि, जब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हमारे हड़ताल में हस्तछेप किया और हमें हमारे मांगों को लेकर आश्वासन दिया तब हमने विचार विमर्श कर के इस हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव ने उनसे इस मामले को लेकर अपने कार्यालय में बुलाकर बातचीत की . इस हड़ताल की मांगो को लेकर तेजस्वी यादव ने सकारात्मक निर्णय लिया हैं. उन्होंने सभी प्रमुख मांगो को लेकर 13 सितम्बर को मामले का समाधान निकालने की बात कही हैं. बता दे कि बुधवार को हड़ताल स्थगित करने सम्बन्धी शपथपत्र पटना हाईकोर्ट में दिया जाना हैं.हाइकोर्ट के आदेश और उपमुख्यमंत्री का आश्वासन मिलने के बाद इस हड़ताल को नगर निगम के द्वारा नगर निगम मुख्यालय मौर्यालोक में सलाह मशविरा करने के बाद यह निर्णय लिया कि हड़ताल को स्थगित कर दिया जायें. इस सलाह मशवेरे के दौरान मौर्यालोक में श्यामलाल प्रसाद, अमृत प्रसाद, रामयतन प्रसाद, मंगल पासवान आदि शामिल हुए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *