Placeholder canvas

पटना के चिड़ियाघर में जल्द शुरू होगी ट्रेन की छुक-छुक, तेज प्रताप यादव ने दिया निर्देश

Bihari News

पटना का चिड़ियाघर एक बार फिर ट्रेन की छुक-छुक शुरू करने वाला हैं. जी हाँ, अब जब आप पटना के चिड़ियाघर में घुमने आयेंगे तो आप फिर से वहां पर टॉय ट्रेन का मजा उठा सकते हैं. बता दे कि यह ट्रेन ट्रैक लेस नही बल्कि ट्रैक वाली होगी. जिसकी सहयता से आप एक बार फिर चिड़ियाघर के सभी जानवरों को देखने का मौका बैठे- बैठे ले सकतें हैं. जाहिर सी बात है कि ये ट्रेन की छुक-छुक आपके रोमांच की धुक-धुक को बढ़ा देगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पटना जू में इस तोय ट्रेन का इस्तेमाल करना आठ साल पहले बंद कर दिया गया था, जिसके बाद एक बार फिर इसे शुरू करने की बात कही गयी हैं. टॉय ट्रेन के बंद होने का कारण उसका खराब इंजन था. 2014 में इस तोय ट्रेन की इंजन ख़राब हो गयी थी जिसके बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दिया गया था. वहीं इतने समय से इस्तेमाल न किये जाने के कारण इस ट्रेन की बोगी भी ख़राब हो गयी है पर इसे लेकर ट्रेन प्रसाशन ने अपनी कमर कस ली है और यह निश्चय कर लिया है कि जल्द ही चिड़ियाघर में इस टॉय ट्रेन की शुरुवात की जाएगी. फिलहाल, अभी जू में इस ट्रेन को चलाने के लिए ट्रैक लगाने की जरुरत है. जिसके लिए लगातार काम जारी है. वहीं अगर पहले से मौजूद ट्रैक की लकड़ियों की बात करें तो, वह पूरी तरीके से सर चुकी हैं , इसलिए अब उनके स्थान प[आर नए ट्रैक लगाये जायेंगे. इन सभी कामों को करने के लिए दानापुर रेलमंडल के इंजीनियर को कहा गया हैं. जिसकी तैयारी शुरू की जा चुकी हैं. बता दे की पटना जू में सर्वे का किया जा रहा है जिसे 10 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. इस सर्वे के खत्म होने के बाद इस तोय ट्रेन से जुड़े कार्यों की भी शुरुवात कर दी जाएगी. जिसमें सबसे पहला काम ट्रैक बिछाने का होगा.पटना जू में टॉय ट्रेन की शुरुवात 1977 से पहले की गयी थी. जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने 2004 में पटना जू में वाष्प इंजन की शुरुवात की थी. पटना जू में टॉय ट्रेन की फिर से शुरुवात को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जो की तात्कालीन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं उनके द्वारा निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि इस ट्रेन की शुरुवात जल्दी से जल्दी की जायें. जानकारी के लिए बता दे कि अभी भी जू में टॉय ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है जो बच्चों को ट्रेन का नजा देती हैं. लेकिन इस ट्रेन को ट्रैक पर नहीं बल्कि सड़क पर चलाया जाता हैं . पर अब जल्द ही ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन की शुरुवात की जा रही हैं.

Leave a Comment