दिनांक 22 जुलाई 2023 को रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम पादरी की हवेली स्थित संत अंस हाई स्कूल , पटना सिटी के प्रांगण में आयोजित किया गया । 50 से अधिक की गिनती में पौधारोपण हुआ । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं रोटेरियनस उपस्थित रहे। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर वृक्षारोपण की महत्ता को समझाया । क्लब के सदस्यों एवं स्कूली बच्चों ने पर्यावरण को बचाने एवं सुंदर बनाने हेतु शपथ लिया ।
मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक श्री चार्ल्स एवं रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर रो जय प्रकाश तोड़ी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रो रवि शंकर प्रीत , सचिव रो अश्वनी राज , राजेश बल्लभ ,प्राचार्य एडवर्ड एल्फ़ोंस , अनंत अरोड़ा , शशि शेखर रस्तोगी ,बिजय कुमार यादव , कृष्ण कुमार यादव , श्री रिचर्ड , डॉ विक्टर ,डॉ अजय प्रकाश , विष्णु झुनझुनावाला , संतोष कुमार , राज किशोर सिंह ,राजेश राज ,कवि सेनी , अन्नू कसेरा ,गंगाधर्गिरी ,रामानन्द यादव , रव्यांशु प्रीत , युवा संस्था रोट्रैक्ट पटना सिटी के अध्यक्ष रो हिमांशु राज एवं हर्ष राज सहित गई गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही ।