लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन ने आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज अर्द्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने अपना रौद्र रूप दिखाया और सिर्फ 15 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया. पूरन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा. रहाणे ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 19 गेंदों में अर्द्धशतक जमाया था.
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. राहुल ने 2018 में किंग्स 11 पंजाब की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहाली में 14 गेंदों में अर्द्धशतक जमाया था. 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने पुणे में मुंबई इंडियन्स के विरुद्ध 14 गेंदों में पचासा जड़कर केएल राहुल की बराबरी की थी. निकोलस पूरन अब इस मामले में 2 खिलाड़ियों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पूरन के अलावा युसूफ पठान और सुनील नरेन ने भी 15 गेंदों में अर्द्धशतक बनाया है. युसूफ पठान ने KKR की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध कोलकाता में 15 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाया था, यह आईपीएल 2014 की बात है वहीं KKR के ही सुनील नरेन ने 2017 में RCB के खिलाफ बेंगलुरु में 15 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा था.
इस आईपीएल सीजन की बात करें तो निकोलस पूरन ही सबसे तेज अर्द्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के अजिंक्य रहाणे दूसरे नंबर पर हैं. नंबर 3 पर KKR के शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्होंने RCB के खिलाफ 20 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था. गुजरात टाइटन्स के विजय शंकर नंबर-4 पर खड़े हैं, इन्होने KKR के खिलाफ 21 गेंदों पर अर्द्धशतक जमाया था जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स के कायल मेयर्स ने भी 21 गेंदों पर अर्द्धशतक जमाया है. मेयर्स ने चेन्नई के खिलाफ ऐसा किया था.
आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्द्धशतक
5. कायल मेयर्स(LSG)(21 गेंद) vs CSK
4.विजय शंकर (GT)(21 गेंद) vs KKR
3. शार्दुल ठाकुर(KKR)(20 गेंद) vs RCB
2. अजिंक्य रहाणे(CSK)(19 गेंद) vs MI
1. निकोलस पूरन(LSG)(15 गेंद) vs RCB
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक
5. निकोलस पूरन(LSG)(15 गेंद) vs RCB (2023)
4. सुनील नरेन(KKR)(15 गेंद) vs RCB (2017)
3. युसूफ पठान(KKR)(15 गेंद) vs SRH (2014)
2. पैट कमिंस(KKR)(14 गेंद) vs MI (2022)
1. केएल राहुल(KXIP)(14 गेंद) vs DC(2018).
टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के नाम है. युवराज सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में यह कारनामा किया है जबकि क्रिस गेल और हजरतउल्लाह जजई ने घरेलु टी20 लीग में ऐसा किया है.
आपको बता दें, RCB के खिलाफ मुकाबले में निकोलस पूरन 19 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए थे. उनकी पारी की ही वजह से लखनऊ की टीम ने RCB द्वारा दिए गए 213 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल किया. इस तूफानी पारी के लिए उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था.
वेस्टइंडीज के इस धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज को लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने 2023 ऑक्शन में 16 करोड़ रूपए में खरीदा था. पिछले IPL में पूरन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे, और 14 मैचों में उन्होंने 144.34 की स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए थे. पूरन ने 2019 में किंग्स 11 पंजाब की तरफ से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. वो 2019 से 2021 से तक पंजाब की तरफ से खेले.
27 वर्षीय निकोलस पूरन ने अबतक 51 आईपीएल मैचों में 157.87 की स्ट्राइक रेट से 1053 रन बनाए हैं.
आपको क्या लगता है दोस्तों ? क्या इस आईपीएल सीजन केएल राहुल और पैट कमिंस के सबसे तेज अर्द्धशतक बनाने का रिकॉर्ड टूट सकता है ? कमेंट करके बताएं.