Placeholder canvas

भारत, जिम्बाब्वे से हार के बाद भी पाकिस्तान टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है?

Bihari News

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी20 विश्व कप की शुरुआत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रही. पहले भारत और फिर जिम्बाब्वे से हारकर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. सुपर-12 में ग्रुप-2 में इस वक्त पाकिस्तान की टीम 5वें नंबर पर खड़ी है. सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पसंदीदा हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या अब भी पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है ?

पाकिस्तान का नेट रन रेट अभी -0.050 है और उसे अभी 3 मुकाबले खेलने हैं. पर्थ में नीदरलैंड से, एडिलेड में बांग्लादेश से और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में. सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को ये तीनों मुकाबले तो जीतने ही होंगे साथ ही उन्हें और भी कारकों पर निर्भर रहना होगा.

अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीत लेती है तो उनके 6 अंक होंगे. टीम इंडिया ग्रुप में टॉप पर है और अगर वो अपने बचे हुए 3 में से 2 मैच भी जीत जाती है तो टॉप पर रहेगी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. अगर भारतीय टीम 1 मुकाबला भी जीत लेती है तो भी बेहतर नेट रनरेट के कारण वो क्वालिफिकेशन के रेस में आगे ही रहेगी.

दूसरी तरफ पाकिस्तान को चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में से कोई एक 1 से ज्यादा मुकाबले ना जीते. 2 जीत के साथ अफ़्रीकी टीम 7 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. जिम्बाब्वे के लिए भी यही समीकरण है, जो इस वक्त ग्रुप में तीसरे नंबर पर है.

Remaining Group 2 Fixtures : (ग्रुप-2 के बचे हुए मुकाबले) :

Sunday 30 October: Bangladesh v Zimbabwe(बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे), The Gabba, Brisbane

Sunday 30 October: Netherlands v Pakistan(नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान), Perth Stadium

Sunday 30 October: India v South Africa(भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका), Perth Stadium

Wednesday 02 November: Zimbabwe v Netherlands(जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड), Adelaide Oval

Wednesday 02 November: India v Bangladesh(भारत बनाम बांग्लादेश), Adelaide Oval

Thursday 03 November: Pakistan v South Africa(पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका), SCG, Sydney

Sunday 06 November: South Africa v Netherlands(दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड), Adelaide Oval

Sunday 06 November: Pakistan v Bangladesh(पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश), Adelaide Oval

Sunday 06 November: Zimbabwe v India(जिम्बाब्वे बनाम भारत), MCG, Melbourne.

Leave a Comment