रेल से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. ख़ास तौर वैसे यात्री जो ग्रामीण इलाकों से आते हैं. बता दे कि भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेन का टिकट बुक करना और भी आसान कर दिया गया हैं. यह सुविधा भारतीय रेलवे के द्वारा उन व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए दी गयी है जो ग्रामीण इलाकों से आते हैं . दरअसल, रेलवे के द्वारा अब राज्यभर के करीब 5000 विभिन्न डाकघरों में टिकट बुक कराने की व्यवस्था चालू कर दी गयी हैं. इस सुविधा के शुरू हो जाने से रेल यात्रियों को रेल की टिकट लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना होगा. अब वे अपने किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ने ट्रेन टिकट ले सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के. इस सुविधा के शुरू होने से उन लोगों को ज्यादा फायेदा मिलेगा जो ग्रामीण इलाकों में रहते थे क्योंकि उन्हें ट्रेन तिच्क्त बुक कराने के लिए कभीकभी काफी दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब वे सभी लोग अपने पास के नजदीकी पोस्ट ऑफिस से टिकट प्राप्त कर सकतें हैं.मिली जानकारी के अनुसार बिहार डाक सर्किल के द्वारा मार्च 2023 तक पटना समेत राज्यभर में 5000 डाकघरों यह कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा दे दी जाएगी. इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद शहरी इलाके के साथसाथ ग्रामीण इलाके के लोग भी बड़ी ही आसानी से तिच्क्त बुरा कर सकेंगे. इसके लिए अब उन्हें रेलवे स्टेशन तक जाने की भी जरुरत नही होगी. ये उनके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा जिनका इलाका रेल स्टेशन से काफी दूर पड़ता है , इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा डाक घरों में रेल आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी हैं. इससे लोगों को अब रेल रिजर्वेशन के लिए भटकना नही पड़ेगा.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले भी भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों को सुविधा देने के लिए ईटिकट बुकिंग की शुरुआत की थी. इस सुविधा के शुरू होने के बाद से यात्रियों को वेटिंग और लम्बी लाइन की कतारों से छुट्टी मिल गयी थी. सुविधा के माध्यम से रेल यात्री अब यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास के नवीकरण के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई बेस्ड मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजीटल पेमेंट आसानी से कर सकेंगे. बता दे कि भारतीय रेलवे आमतौर पर समयसमय से अपने यात्रियों के लिए नईनई सुविधा सामने लाते रहती है और इन सुविधाओं का फायेदा भी उनके सभी यात्रियों को मिलता रहा हैं. वहीं अब इस सुविधा के आने से कई यात्रियों को अब रेल टिकट लेने के लिए परेशानियों का सामना नही करना होगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *