Placeholder canvas

अब घूमना है राजगीर तो करे अपनी जेब ढीली, कई पर्यटन स्थलों के कीमतों में हुआ बदलाव

Bihari News

राजगीर में बने नेचर सफारी और जू सफारी लोगों को खूब भा रहा है. ऐसे में अब वहां आये सैलानियों को इन सभी जगहों पर घुमने के लिए अपनी अधिक जेब ढीली करनी होगी. इसके अलावा भी बीते मंगलवार से सैलानियों के लिए नेचर सफारी का प्रति व्यक्ति 600 रुपये का पैकेज शुरू कर दिया गया है. बता दे कि इस पैकेज में सैलानियों के लिए नेचर सफारी प्रवेश शुल्क के साथसाथ ग्लास स्काई ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, जिप लाइन, जिप वाईकिंग, तीरंदाजी , राइफल शूटिंग की सुविधाएं और बैटरी चालित वहां शुल्क को भी शामिल किया गया है.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नेचर सफारी समेत अन्य पार्कों के पुराने दरों में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत अब राजगीर के जयप्रकाश उद्यान में अगर कोई व्यक्ति विडियो शूटिंग करना चाहते है तो. उन्हें 5 हजार रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे. वहीं इस उद्यान को देखने वालों के लिए प्रवेश शुल्क को पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही अब अगर घोड़ा कटोरा में किसी को शूटिंग करनी है तो उससे 10 हजार रुपये लिए जायेंगे और ईको पार्क में लोगों को प्रवेश करने के लिए प्रति व्यक्ति दर 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिए गए है. बताते चले कि यहां के एमपी थिएटर और एतिहासिक वेणुवन में शूटिंग के लिए 10 हजार रुपये शुल्क निर्धारित कर दिए गए है, वहीं ओपन एरिया थिएटर में शूटिंग के लिए 15 हजार रुपये कर दिए गए है.अगर हम नेचर सफारी की बात करे तो, पहले लोगों को यहां जाने के लिए 50 रुपये शुल्क देने पड़ते थे लेकिन बीते मंगलवार पर्यटक को अब 150 रुपये शुल्क देने होंगे. इस 150 रुपये में पर्यटक जू सफारी से नेचर सफारी के प्रवेश द्वार तक विभागीय वाहन से आने जाने के दर सहित नेचर सफारी के जू शुल्क में जू सफारी में मिलने वाली अन्य सुविधा और इंटरप्रीटेशन , 180 डिग्री थिएटर, चिल्ड्रेन पार्क, ओपन थिएटर जैसी कई अन्य सुविधाओं का मजा उठा सकते है. बता दे कि वैसे पर्यटक जिन्होंने जू सफारी का प्रवेश टिकट प्र्राप्त कर लिया है उन्हें नेचर सफारी तक जाने का बस शुल्क अलग से देना होगा, जो कि 50 रुपये निर्धारित किया गया है.

इसी प्रकार अब पर्यटकों को ग्लास ब्रिज का मजा उठाने के लिए 150 रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा. पर्यटक को इस 150 रुपये में दोनों ब्रिज ग्लास स्काई वॉक एवं सस्पेंशन ब्रिज का पैकेज मिलेगा. वहीं अब अगर लोग नेचर सफारी में जेठियन गेट से प्रवेश अकर्ण चाहते है तो उन्हें 50 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली बैटरी चालित वाहन की भी शुल्क को बढ़ाकर 10 रुपये से 20 रुपये कर दिया गया है.बताते चले कि इन सब के अलावा जू सफारी के शुल्क में भी परिवर्तन किया गया है. अब जू सफारी में प्रति व्यस्क का प्रवेश शुल्क पहले की तरह ही 100 है लेकिन बच्चों के प्रवेश शुल्क को बढ़ाकर 50 रुपये से 100 कर दिया गया है. इसी तरह जू सफारी के लिए भी बच्चों के शुल्क को 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिए गए है, जिसके बाद व्यस्क और बच्चे दोनों का प्रवेश शुल्क बराबर हो गया है. इन सब के अलावा फूड पैकेट के दामों को भी बढ़ा दिया गया है और अब बड़ा फूड पैकेट 200 रुपये और छोटा फूड पैकेट 100 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं फूड पैकेट वितरण स्थल के सफाई के लिए भी 250 रुपये शुल्क निर्धारित कर दिया गया है. अगर वाहन की बात करे तो, बड़ा बस 200 रुपये, मिनी बस 150 रुपये, कार, जिप, रिक्शा एवमं अन्य छोटे वाहनों के लिए 50 रुपये, बाइक के लिए 20 रुपये और साइकिल 10 रुपये प्रति चार घंटा के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है.

Leave a Comment