पंच पहाड़ियों से घिरा राजगीर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण और साथ ही अपने अंदर जैव–विविधता को समेटे हुए बिहार का इकलौता जिला है. इन पहाड़ों की खूबसूरती को नजदीक से निहारने के लिए आपके पास वहां रोपवे होगा. रोमांच के शौक़ीन लोगो के लिए राजगीर के रत्नागिरी के शिखर पर विश्व शान्ति स्तूप तक पहुँचने के लिए रोप वे उपलब्ध है. इस रोप वे से जमीन की गहराई ऊँचे ऊँचे पहाड़ियों पर हरे हरे वनस्पतियों की खूबसूरती बस देखते ही मंत्र मुग्ध कर देगा.
रोपवे का किराया आपको प्रति व्यक्ति 80 रूपये के आस पास लगेगा. ये पुराने सिंगल रोप वे के लिए है वहीँ उसके पास ही अब आप एक ही कैबिन में अपने फैमिली के साथ बैठकर रोपवे से पहाड़ियों का मजा ले सकते हैं. राज्य का अत्याधुनिक उविधा से लैस इस रोपवे का कैबिन 8 चेयर का है. इस रोप–वे की कुल लंबाई 1700 मीटर है। इसके लिए कुल 6 टावर लगाए गए हैं जिनकी ऊंचाई जमीन से एक हजार मीटर है। इसके बाद आप ऊपर रत्नागिरी की पहाड़ी पर चारो ओर फैली धुंध पहाड़ियों को चीरती हुई दिखाई देगी. यह दृश्य आपके मन को मोह लेगी. यहाँ आप जितना देर चाहे समय बिता सकते हैं.