इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 21 रनों से हरा दिया और इसी के साथ बेंगलुरु की टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. KKR के खिलाफ इस मुकाबले में RCB ने 24वीं बार आईपीएल में 200 या उससे अधिक रन खर्च किए हैं. इसी के साथ IPL के इतिहास में RCB की टीम एक पारी में सबसे अधिक 200 या उससे अधिक रन लुटाने वाली टीम बन गई है. जी हां, इससे पहले यह रिकॉर्ड पंजाब किंग्स और RCB के नाम संयुक्त रूप से था.
दोनों ही टीमों ने संयुक्त रूप से 23-23 बार ऐसा किया था. लेकिन बुधवार, 26 अप्रैल की रात कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में बेंगलुरु ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, अब RCB की टीम इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है. यही नहीं इन 24 में से 11 बार RCB ने अपने घर में 200 या उससे अधिक रन लुटाए हैं. इस लिस्ट में सबसे नीचे मुंबई इंडियन्स की टीम है, जिन्होंने सिर्फ 11 बार 200 या उससे अधिक रन लुटाए हैं.
IPL के इतिहास में सबसे अधिक 200 या उससे अधिक रन लुटाने वाली टीम
24 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB)
23 – पंजाब किंग्स(PBKS)
18 – कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)
17 – चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK)
16 – दिल्ली कैपिटल्स(DC)
14 – राजस्थान रॉयल्स(RR)
14 – सनराइजर्स हैदराबाद(SRH)
11 – मुंबई इंडियन्स(MI)
KKR ने की वापसी
RCB बनाम KKR मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जेसन रॉय(56) के तूफानी अर्द्धशतक और कप्तान नितीश राणा(48) की धुआंधार पारियों की बदौलत कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 200 रन बना दिए. जवाब में RCB की टीम 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी और KKR ने मुकाबला 21 रनों से जीत लिया. RCB की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 54 रनों की पारी खेली जबकि महिपाल लोमरोर ने 18 गेंदों पर 34 रन बनाए.
KKR की तरफ से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि स्पिनर सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती को उनके उम्दा गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया.