भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर कर अपनी सेहत का हाल बताया है। बीते वर्ष दिसंबर के महीने में ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। तभी रास्ते में देहरादून के पास उनका भीषण एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थी। उनकी मर्सिडीज कार बुरी तरह जल गई थी। ऐसे में उनकी क्रिकेट में वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही थी। लेकिन अब उनको लेकर अच्छे अपडेट सामने आ रहे हैं।
एक्सीडेंट के दौरान ऋषभ पंत को कई गंभीर चोटें आई थी। बीसीसीआई ने उन्हें फौरन देहरादून के अस्पताल से निकलकर मुंबई शिफ्ट कर दिया था। ऋषभ पंत की कई सर्जरी हुई जिसके बाद वह अब अपनी रिकवरी की राह पर निकल चुके है। पंत भले ही मैदान पर अपने फैंस से नहीं मिल पा रहे हो, मगर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर उन्होंने अपनी दो तस्वीरे शेयर कर, फैंस को अपनी सेहत से जुड़ा अपडेट दिया है। वह तस्वीर में बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे है। उनके दाएं पैर पर पट्टी बंधी हुई है एवं पंजे और एड़ी में सूजन भी दिख रही है। इन तस्वीरों से एक बात तो साफ है ऋषभ पंत अब दिन प्रतिदिन बेहतर होते जा रहे है।
तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने काफी इंस्पिरेशनल चीजें लिखी है। वह लिखते है ” एक कदम आगे, एक कदम मजबूत और एक कदम बेहतर।”‘ (One step forward one step stronger one step better)
बता दें कि नए साल के लिए पंत अपने घर रुड़की खुद कार चलाकर जा रहे थे, इसी दौरान नेशनल हाईवे पर उनकी कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयावय था कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि पंत इतनी जल्दी रिकवर करने लग जायेंगे। पंत मानसिक रूप से बेहद शक्तिशाली है। वह अपने साथ खिलाड़ियों को खुश रखना और खुद खुश रहना भी पसंद करते है। पंत का यही जज्बा इस कठिन समय से उन्हें बाहर निकालने में मददगार साबित हो रहा है। हम कामना करते है पंत जल्द से जल्द ठीक होकर भारतीय टीम में वापसी करे।