skip to content

खत्म हुआ बाबर-राज, 1,155 दिनों की बादशाहत हुई खत्म

Bihari News

ICC टी20 रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज Babar Azam को अपना नंबर-1 स्पॉट गंवाना पड़ा है, उन्हीं के टीम के Mohammad Rizwan ने उनसे नंबर-1 स्पॉट छीन लिया है. रिजवान का बल्ला इस एशिया कप में आग उगला है, जहां उन्होंने अभी तक 4 मैचों में 212 रन बनाए हैं.

बाबर आजम और मिस्बाह-उल-हक के बाद मोहम्मद रिजवान तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं, जो टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं. बाबर 1,155 दिनों तक टी20आई रैंकिंग पर टॉप पर बने रहे.

नंबर-1 बनने के बाद रिजवान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “इसे कप्तान बाबर आजम के शासनकाल के 1156वें ​​दिन के रूप में गिनें. वह और मैं अलग नहीं हैं. राजा राजा रहता है. हम सब एक हैं.”
रिजवान ने अपने समर्थकों का भी धन्यवाद किया.

इसके अलावा रैंकिंग में और भी कई बड़े फेरबदल हुआ हैं. श्रीलंका के Pathum Nissanka को एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वो नंबर-8 पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के Rahmanullah Gurbaz 15 स्थान की छलांग के साथ नंबर-15 पर पहुंच गए हैं. भारत के कप्तान Rohit Sharma भी नंबर-13 पर पहुंच गए हैं.

Leave a Comment