टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने UAE में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने अपने दूसरे और अंतिम ग्रुप मैच में हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराया था.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Suryakumar Yadav(68*) के तूफानी पारी और Virat Kohli(59*) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में हांगकांग की टीम 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और भारत ने मुकाबला 40 रनों से जीत लिया. सूर्यकुमार यादव को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए थे और उन्होंने इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लिया. बुधवार को रोहित टी20 क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

रोहित ने ये मुकाम Haroon Arshad के ओवर में हासिल किया, जो मैच का पहला ओवर ही था. मैच के शुरू होने से पहले रोहित के 3499 रन थे. न्यूजीलैंड के Martin Guptil इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, उनके नाम टी20 क्रिकेट में 3497 रन हैं. 3402 रनों के साथ Virat Kohli लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. यानी भारतीय कप्तान क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
2008 के बाद से रोहित शर्मा एशिया कप के सभी संस्करण खेले हैं. एशिया कप में रोहित शर्मा 27 पारियों में अब तक 40.68 की औसत से 895 रन बना चुके हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *