भारत बांग्लादेश के दुसरे और आखिरी टेस्ट 22 दिसम्बर को मीरपुर के मैदान में खेला जाना है. बांग्लादेश दौरे के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान चोटिल कप्तान रोहित शर्मा वापसी को लेकर खबर ये आ रही हैं कि रोहित का जो अंगूठा फ्रैक्चर हुआ था वो अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है और बीसीसीआई रोहित की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है.
रोहित के चोटिल होने के बाद के एल राहुल ने कप्तानी और चेतेश्वर पुजारा टीम के उप–कप्तान हैं. दो टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय टीम 188रनों से जीत 1-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है.
क्रिकबज़ और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित अभी मुंबई में है चोट वाले अंगूठे में अकडन है. वो बल्लेबाज़ी तो कर सकते हैं लेकिन फील्डिंग के दौरान असर पड़ सकता है. बीसीसीआई नहीं चाहती 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ की तीन–तीन वनडे और टी-20 मुकाबले में रोहित ना खेलें.
ऐसे में रोहित के प्रशंसक उन्हें 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देख सकते हैं. देखने वाली बात रोहित की फॉर्म और उनके टीम में आने के बाद टीम से किस खिलाड़ी को जगह छोड़ना पड़ेगा.