Placeholder canvas

ऐसे हुआ विराट, रोहित और धवन का पतन ! 2017 से 2019 के बीच 43 शतक, 2020 से 2022 तक महज 1

Bihari News

अगले साल भारत में ICC वर्ल्ड कप खेला जाना है, जी हां मैं वनडे वर्ल्ड कप की बात कर रहा हूं, जो 4 साल पर होता है. वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारियों की बात करें तो टॉप ऑर्डर का फेल होना, एक बार फिर चिंता का कारण बना हुआ है. पिछले दो सालों में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली तीनों ने मिलकर सिर्फ 1 वनडे अंतराष्ट्रीय शतक लगाया है. यही वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2017 से 2019 के बीच कुल 43 वनडे अंतराष्ट्रीय शतक ठोके हैं. लेकिन उसके बाद से लेकर अभी तक तीनों फ्लॉप ही रहे हैं और यही कारण है वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ गई हैं. जिन खिलाड़ियों ने रन बनाए हैं, वो टीम से बाहर हैं और शायद ही वर्ल्ड कप में उनको मौके मिले.

श्रेयस अय्यर ने इस साल भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर जरुर शिखर धवन हैं, लेकिन उन्होंने सबसे अधिक मुकाबले खेले हैं और उस लिहाज से उनके आंकड़े भी उतने अच्छे नहीं हैं. लेकिन धवन टीम इंडिया के वनडे प्लान का हिस्सा हैं, और आगामी वर्ल्ड कप में खेलेंगे ही. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने गजब की बल्लेबाजी की है और सिर्फ 12 मैचों में ही 638 रन बना दिए हैं लेकिन गिल नहीं खेल रहे हैं. ऋषभ पंत और संजू सैमसन क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. अब आप बताइए इनमें से कितने वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे या वर्ल्ड कप मैच खेलेंगे ? क्या समय आ गया है कि टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज को मौका देना चाहिए ?

2017 से 2019 तक धवन ने 8, रोहित ने 18 और विराट ने 17 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोके हैं, यही कारण है कि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर दुनिया के बेस्ट टॉप ऑर्डर में से एक है लेकिन अब यही 3 बल्लेबाज मिलकर भी पिछले 2 सालों में सिर्फ 1 शतक लगा पाए हैं. सिर्फ रोहित के बल्ले से ही 1 शतक निकला है, धवन और विराट के बल्ले तो शतक के लिए तरस गए हैं और हम देखने वाले भी. हालांकि एक बात ये भी है कि इन 2 सालों में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बेहद कम वनडे मुकाबले भी खेले हैं.
2020 से अभी तक इन तीनों में सबसे अधिक रन शिखर धवन ने बनाए हैं. धवन ने 43.86 की औसत से 1272 रन बनाए हैं वहीं विराट कोहली ने 35.90 की औसत से 733 रन बनाए हैं और रोहित शर्मा 38.25 की औसत के साथ 459 रनों पर हैं.

अगर 2017 से 2019 के बीच के आंकड़ों को देखें तो विराट कोहली ने 82.20 की औसत से 4028 रन बनाए थे, रोहित शर्मा ने 65.74 की औसत से 3813 रन बनाए थे और धवन ने 45.18 की एवरेज से 2440 रन बनाए थे. एक और बात जो गौर करने वाली है कि तीनों के स्ट्राइक रेट में भी पहले के मुकाबले गिरावट आई है. शिखर धवन के स्ट्राइक रेट में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. तो आप के लिए एक सवाल है, आगामी वर्ल्ड कप में सीनियर खिलाड़ियों के जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए या नहीं ? कमेंट में हमें जरुर बताएं.

Leave a Comment