घुटने की चोट के कारण भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Sanju Samson(संजू सैमसन) टीम से बाहर हो गए थे, जिस वजह से वह न तो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरिज खेल पाए थे और न हो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज में भाग ले पाए. लेकिन, अब जल्द ही वो वापसी कर सकते हैं. बता दें कि क्रिकेट फील्ड पर अपनी वापसी को लेकर खुद संजू सैमसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ा हिंट दिया गया है, जिसे पढ़ कर ऐसा लगता है जैसे संजू सैमसन को फिट घोषित कर दिया गया है और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जल्द ही क्रिकेट फील्ड में अपनी वापसी कर सकते है. बता दे कि संजू सैमसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि , ”सब कुछ तैयार और जाने के लिए तैयार”.
मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरिज के पहले मैच में फील्डिंग करने के दौरान स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को घुटने में चोट लग आगयी थी. जिसके बाद वो आगे इस सीरिज को नही खेल पाए थे और इसके साथ ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरिज से भी बाहर रहना पड़ा. वहीं, इन्हें चोट लगने के बाद रिहैबिलीटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाना पड़ा. जहां से अब वो पूरी तरह फिट हो गए हैं और जल्द ही मैदान में वापसी कर सकतें है.
बता दे कि संजू सैमसन को चोट लगने के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरिज में उनकी जगह पर जितेश शर्मा को शामिल किया गया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल जा रहे सीरिज में भी बना ली थी. चल रही ख़बरों के अनुसार अब जब संजू सैमसन पूरी तरह फिट नजर आ रहे है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता हैं. इसके साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे है कि अगर उनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में नही होती है तो वो सीधे आईपीएल में खलेते हुए नजर आ सकते है. अब आगे देखना यह होगा कि संजू सैमसन की वापसी किस मैच से होती हैं और फिट होने के बाद वह मैच में अपना कैसा प्रदर्शन दिखा पाते है.