मैच में बने 517 रन : गेंदबाजों की ऐसी धुनाई पहले कभी नहीं हुई

मार मार के बना दिया भूत , साउथ अफ्रीका ने दर्ज की टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत

एक टी20 मैच में बने कुल 517 रन, दो बल्लेबाजों ने लगाया शतक

ऐसा मैच जहां बल्ला गेंद पर रहा हावी, गेंदबाजों की निकल गई हवा

बल्लेबाजों ने नहीं दिखाई रहम, लगाया रनों का अंबार

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रविवार को टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. सीरीज के दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 259 रनों के लक्ष्य को 7 गेंद रहते हासिल कर लिया. यह रन चेज के मामले में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ जीत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 245 रनों को चेज करते हुए जीत हासिल की थी वहीं बुल्गेरिया ने सर्बिया के विरुद्ध 243 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था.

इस मैच में कुल 517 रन बने, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गेंदबाजों की किस कदर पिटाई हुई होगी. वेस्टइंडीज के Johnson Charles ने 46 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली जबकि Quinton de Kock ने 44 गेंदों 100 रन बनाए. डीकॉक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक शतक भी लगाया.

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सुपर स्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में अफ्रीकी कप्तान Aiden Markram ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. वेस्टइंडीज की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी Brendon King सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद Kyle Mayers और Johnson Charles ने गजब की बल्लेबाजी की. कायल मेयर्स 27 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए लेकिन जॉनसन चार्ल्स ने शतक लगाया, वो 46 गेंदों में 118 रन बनाकर आउट हुए, इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 10 चौके लगाए. चार्ल्स के आउट होने के बाद Romario Shepherd ने 18 गेंदों पर 41 रनों की कैमियो पारी खेली और वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 258 रन पहुंचा दिया.

259 रनों के विशाल लक्ष्य को क्विंटन डीकॉक और रिजा हेंड्रिक्स ने बौना साबित कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी कर डाली. 11वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 152 रन था, जिस वक्त डीकॉक 44 गेंदों पर 100 रन बनाकर आउट हुए. डीकॉक के बल्ले से 9 चौके और 8 छक्के निकले. रिजा हेंड्रिक्स 28 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए. एडेन मार्क्रम(38) और हेनरिक क्लासेन(16) दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाकर लौटे.

इस तरह 3 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-1 की बराबरी कर ली. अब आपको बताते हैं इस मैच की कुछ खास बातें और कुछ खास रिकॉर्ड.

  • इस टी20 मैच में कुल 517 रन बने जो किसी ही टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा है. इससे पहले किसी एक टी20 मुकाबले में कुल 515 रन बने थे ; यह मुकाबला था पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का जो रावलपिंडी में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेली गई थी. अंतराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो 2016 में वेस्टइंडीज बनाम भारत मुकाबले में कुल 489 रन बने थे.
  • वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स ने 39 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो कि टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे तेज शतक है. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर, रोहित शर्मा और चेग रिपब्लिक के विक्रमसेकरा के नाम है, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक लगाए हैं. डीकॉक का 43 गेंदों में शतक भी छठा सबसे तेज शतक है. हालांकि उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम जरुर कर लिया.
  • मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 9.80 की इकॉनमी के साथ सबसे किफायती गेंदबाज रहे, वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज की इकॉनमी 10 से नीचे नहीं थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *