भारत अभी वेस्ट इंडीज दौरे पर है यहाँ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने लो स्कोरिंग मैच में वेस्ट इंडीज को हराया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त लिया है वहीं दुसरे वनडे में वेस्ट इंडीज कम बैक करने के इरादे से उतरेगी | दूसरा मैच 29 जुलाई को बारबाडोस के मैदान पर हीं खेला जाएगा | अब से कुछ ही देर बाद दूसरा वनडे शुरू होगा और इसके लिए प्लेइंग 11 का भी ऐलान हो गया है |
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले रोहित शर्मा सभी खिलाडीयों को आजमाना चाहते हैं इसको लेकर वे दुसरे वनडे में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है | पहले वनडे में मैच जिताने वाले दो दो खिलाडीयों को रोहित शर्मा ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया | पहले मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत के सामने 114 रन हीं बना पायी थी और भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से जित लिया था | पहले वनडे के प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार थे रोहित शर्मा , शुभमन गिल , विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव , ईशान किशन , रविन्द्र जडेजा , हार्दिक पंडया , शार्दुल ठाकुर , मुकेश कुमार , कुलदीप यादव , उमरान मलिक खेले थे | इसमें कुछ खिलाडीयों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था |
पहले मैच में रोहित शर्मा ने बैटिंग आर्डर में काफी बदलाव किया था , रोहित शर्मा खुद सात नंबर पे बैटिंग करने आए थे वहीं विराट कोहली पहले वनडे में बैटिंग करने नही आये थे | दुसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा कुछ और खिलाडीयों को आजमा सकते हैं | पहले वनडे मैच में शानदार अर्द्धशतक लगाने वाले ईशान किशन को बाहर जाना पड़ सकता है उनके जगह संजू सैमसन को खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में बैकअप के तौर पर एक विकेटकीपर की तलाश में है |बाहर जाने वाले दुसरे खिलाडीयों में रविन्द्र जडेजा हैं , जडेजा ने पहले वनडे में 6 ओवेरों में 37 रन देकर तीन विकेट लिए थे और बैटिंग में 16 रन बनाकर मैच जिताऊ पारी खेले थे | रविन्द्र जडेजा की जगह दुसरे वनडे में अश्रर पटेल को मौका मिल सकता है |