Placeholder canvas

होली में घर आना होगा आसान, 16 जोड़ी ट्रेनों की हुई शुरुआत

Bihari News

स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला पूर्व मध्य रेलवे ने होली के त्यौहार को लेकर लिया है. सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार यात्रियों को पहले हीं दी जा चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार और भी नौ जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय इसी क्रम में लिया गया है. आइये अब हम जानते हैं इन नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेन के बारे में.

आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 04048/04047 आनंद विहारमुजफ्फरपुरआनंद विहार 6 और 8 मार्च को आनंद विहार से रात 11 बजे खुलेगी. वहीँ अगले दिन मुजफ्फरपुर रात के समय में 9:15 मिनट पर पहुचेगी. फिर मुजफ्फरपुर से यहीं ट्रेन वापसी में 7 और 9 मार्च को रात के समय 11 बजे खुलेगी और अगले हीं दिन आनंद विहार रात के समय 11:30 बजे तक पहुंचेगी.

अब बात करते हैं 04412 और 04411 आनंद विहारसहरसाआनंद विहार की. यह ट्रेन 2, 6 और 9 मार्च को सुबह11:10 आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन सहरसा सुबह 11:20 मिनट पहुंचेगी. फिर 3,7 और 10 मार्च को वापसी में सहरसा से दोपहर के समय 2:30 बजे खुलेगी और अगले दिन आनंद विहार दोपहर 1:55 मिनट पर पहुंचेगी.

अब फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 04062/04061 दिल्लीबरौनी की. 3 और 10 मार्च को यह स्पेशल ट्रेन सुबह 8:40 मिनट पर दिल्ली से खुलेगी और अगले हीं दिन सुबह 2:40 मिनट पर बरौनी पहुँच जाएगी. 04061 बरौनीदिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस वापसी में बरौनी से 4 और 11 मार्च को सुबह 4:45 पर खुलेगी और उसी दिन रात के समय 11:35 पर दिल्ली पहुंचेगी.

अब देखते हैं 04070/04069 आनंद विहार सीतामढ़ीआनंद विहार एक्सप्रेस की. यह ट्रेन आनंद विहार से 4, 7 और 11 मार्च को रात के 12:30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात के 9:30 बजे सीतामढ़ी को पहुँच जाएगी. वापसी में सीतामढ़ी से 5,8 और 12 मार्च को रात के समय 12:15 मिनट पर सीतामढ़ी से खुलेगी और इसी दिन रात के समय 11:45 मिनट पर आनंद विहार पहुँच जाएगी.

अब हम बात करते हैं 04064/04063 आनंदविहारजोगबनी आनंदविहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल की. 4 और 11 मार्च को 04064 आनंदविहारजोगबनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आनंदविहार से शाम के समय 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन जोगबनी रात के समय 10:30 बजे पहुंचेगी. अब 04063 जोगबनीआनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 6 और 13 मार्च को दोपहर 1:20 मिनट पर जोगबनी से खुलेगी और अगले हीं दिन आनंदविहार 11:10 मिनट पर पहुंचेगी.

अब देखते हैं 04068/04067 नयी दिल्लीदरभंगानयी दिल्ली ट्रेन की. 04068 दो, छह और नौ मार्च को रात में 7:25 मिनट पर नयी दिल्ली से खुलेगी और अगले हीं दिन दरभंगा शाम को 4:30 बजे पहुंचेगी. अब वापसी में 04067 तीन, सात और दस मार्च को शाम में छह बजे दरभंगा से खुलेगी और अगले दिन दिल्ली सुबह 10:35 मिनट पर पहुंचेगी.

अब बात करते हैं धनबादसीतामढ़ीधनबाद की. 03317 नौ से बीस मार्च तक शनिवार, सोमवार और गुरुवार को शाम के समय 6:20 मिनट पर धनबाद से खुलेगी और अगले हीं दिन सीतामढ़ी सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी. अब यहीं ट्रेन 03318 वापसी में 10 से 21 मार्च तक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे सीतामढ़ी से खुलेगी और रात के समय 9:30 बजे धनबाद को पहुंचेगी.

अब बात करते हैं 04060/04059 आनंद विहार जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस की. 04060 आनंदविहार जयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 3,7 और 10 मार्च को सुबह 10:30 बजे आनंदविहार से खुलेगी. अगले दिन शाम के समय में 3:15 मिनट पर जयनगर पहुंचेगी. फिर वापसी में 04059 चार, आठ और 11 मार्च को जयनगर आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस शाम के समय 5 बजे खुलेगी और रात के समय 7:55 मिनट पर आनंदविहार पहुंचेगी.

चलिए अब हम जानते हैं 04066/04065 दिल्लीपटनादिल्ली सुपरफ़ास्ट की. 4 से 6 मार्च को 04066 दिल्ली से 11 बजे रात के समय खुलेगी और अगले हीं दिन शाम के समय 4 बजे पटना पहुंचेगी. फिर वापसी में ट्रेन संख्या 03318 दस से 21 मार्च तक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे सीतामढ़ी से खुलेगी और रात के समय 9:30 बजे धनबाद पहुंचेगी.

अक्सर त्यौहार के समय ट्रेनों में यात्रियों को अधिक भीड़ का सामना करना पड़ता है. इसलिए होली के मौके पर रेलवे प्रशासन द्वारा इन ट्रेनों की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की गयी है.

Leave a Comment