Placeholder canvas

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ तारीखों का ऐलान जानिए कब शुरू होगा ये महाकुम्भ

Bihari News

इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्ट इंडीज में सयुक्त रूप से होना है यह इसका 9वां संस्करण है | टी-20 वर्ल्ड कप का पिछला संस्करण 2022 में खेला गया था , यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जो की इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा कर जीता था|लेकिन इस बार का वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्ट इंडीज ,में होना है इसको लेकर अभी इसी हप्ते अमेरिका में पांच शार्टलिस्टेड स्थानों का दौरा किया गया है ये स्थान पहली किसी अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक क्रिकेट आयोजन की मेजबानी करेंगे इस टूर्नामेंट के वार्मअप मैच मॅारिसविले, डलास न्यूयॅार्क और लॅाडरहिल में खेले जाएँगे । आपको बता दे की मॅारिसविले और डलास को अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन कि मेजबानी करता है, इन मैदानों को अभी अंतर्राष्ट्रीय मैदान का दर्जा नही मिला है जो की आसीसी के नियमों के रूप में अनिवार्य है, अगले महीने आसीसी, वेस्ट इंडीज क्रिकेट और युसए क्रिकेट के साथ मिलकर आयोजन स्थल के सम्बन्ध में अंतिम निर्णय लेगा | टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेगी | सबसे पहले इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा हर एक ग्रुप में पांच पांच टीमें होगी इसमें शीर्ष दो पर रहने वाली टीम को सीधे सुपर 8 में खेलने का मौका मिलेगा इसके बाद सुपर 8 में चार चार टीमें होगी यहाँ शीर्ष दो पर रहने वाली टीम को सेमी फाइनल खेलने का मौका मिलेगा | अभी तक इस वर्ल्ड कप के लिए 15 टीम ने कवालीफाई कर लिया है इन टीमों में वेस्ट इंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, नीदरलैंड ने कवालीफाई किया है | इस वर्ल्ड में अमेरिका और वेस्ट इंडीज को सीधा कवालीफायर में जगह मिल गयी है क्योंकि वो इसके आयोजन स्थल की मेजबानी कर रहे हैं | इन सब को देखते हुए आसीसी ने तारीखों का ऐलान कर दिया है इस बार वर्ल्ड कप 4 जून से 30 जून तक खेला जाएगा | सभी टीमों के लिए उलटी गिनती शुरू हो गयी है | इस वर्ल्ड में पापुआ न्यू गिनी ने पहली बार कवालीफाई किया है उसने कवालीफायर मुकाबले में पांच में से पांचो मैच जित गया है | अब देखना होगा की क्या वह वर्ल्ड कप में भी कोई बड़ा उलट फेर करती है नहीं ?

100 words

It will be interesting to see Papua New Guinea in this World Cup. New Guinea has won all five of its matches in the qualifiers. Papua New Guinea defeated Japan by 100 runs in a one-sided match in the fifth match. Now it has to be seen whether he can continue his form in the World Cup as well.

Keywords :- #worldcup # worldcup2024 #qulify #qulifiyar #qulifiyarmatch #worldcuphistory #papuyanewgini #india #pakistan #amerika #usa #unitedstateofamerika #westindies #dateallounce #dateconfirm #t-20international #international #cricket #groupstage #kockout #knockoutmatch #final #semifinal #super-8 #20team #icc #internationalcricketcouncil #westindiescricket #usacricket

Leave a Comment