भारत की इंडियन प्रीमियर लीग यानी की IPL दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टी20 लीग है और अभी देश में इसका 16वां संस्करण खेला जा रहा है. 10 टीम एक चमचमाती ट्रॉफी के लिए जद्दोजहद में लगी हुई है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में लीग के 1,000 मुकाबले पूरे हो गए. टेस्ट प्लेइंग नेशंस के बीच खेले गए 1,051 इंटरनेशनल टी20 मैचों से यह कुछ ही कम है. IPL में अबतक 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं जबकि इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 965 खिलाड़ी खेले.
हर साल इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ी हैरतंगेज रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते हैं लेकिन फिर भी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो अभी तक आईपीएल में ना ही बने हैं और ना ही टूट पाए हैं. आइए नजर डालते हैं उन 5 रिकॉर्ड पर.
5 इंटरनेशनल टी20 रिकॉर्ड जो IPL में नहीं बने और टूटे
1. एक ओवर में 6 छक्के
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में अभी तक कोई बल्लेबाज एक ओवर में 6 छक्के लगाने में कामयाब नहीं हो पाया है जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 बार ऐसा कारनामा हो चुका है. वनडे इंटरनेशनल में 2 बार और टी20 इंटरनेशनल में 2 बार. दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने सबसे पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कमाल किया था, जब गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के पार्ट टाइम लेग स्पिनर डैन वैन बुंगे के ओवर में 6 छक्के लगा दिए थे. इसी साल भारत के युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में यह कारनामा कर दिया. युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्का लगाया था. फिर 2021 में श्रीलंका के विरुद्ध एक टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के काइरोन पोलार्ड ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा कर दिया. इन तीनों के अलावा अमेरिका के जसकरन मल्होत्रा भी वनडे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के जमा चुके हैं.
2. सबसे बड़ा स्कोर
IPL में सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की टीम ने आईपीएल 2013 के दौरान बनाया है. पुणे वारियर्स के खिलाफ मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. इस मैच में RCB के क्रिस गेल ने रिकॉर्ड 175 रनों की पारी खेली थी. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इससे बड़ा स्कोर दो बार बन चुका है. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. 2019 में आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने 3 विकेट पर 278 रन बनाए थे, इस मैच में अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने 16 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी.
3. डबल हैट्रिक
लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने को डबल हैट्रिक कहते हैं, और यह डबल हैट्रिक आईपीएल के इतिहास में आज तक देखने को नहीं मिला है जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 बार ऐसा हो चुका है. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान ने साल 2019 में, आयरलैंड के कुर्टिस कैम्फर ने साल 2021 में और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने साल 2022 में डबल हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. IPL में अभी तक यह रिकॉर्ड नहीं बन पाया है.
4. सबसे तेज अर्द्धशतक
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ जिस मैच में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे, उसी मैच में उन्होंने 12 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया था. यह रिकॉर्ड 16 सालों से अटूट है. आईपीएल में सबसे तेज अर्द्धशतक 14 गेंदों में लगा है, यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. युवराज के अलावा ऑस्ट्रिया के मिर्जा हसन ने 2019 में 13 गेंदों पर अर्द्धशतक जमाया था.
5. सबसे किफायती बॉलिंग
IPL में इंटरनेशनल क्रिकेट जैसी किफायती गेंदबाजी नहीं हुई है. इंटरनेशनल टी20 मैचों में चार बार गेंदबाजों ने 10 रन के अंदर 6 विकेट लिए हैं. टेस्ट प्लेइंग नेशंस में भारत के दीपक चाहर 7 रन देकर 6 विकेट ले चुके हैं. IPL में सबसे किफायती गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियन्स के अल्जारी जोसेफ के नाम है. जोसेफ ने 2019 IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध अपने डेब्यू मैच में ही 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.
आपको क्या लगता है दोस्तों, टी20 इंटरनेशनल्स के ये 5 रिकॉर्ड क्या भविष्य में कभी IPL में बनेंगे ? कमेंट करके जरुर बताएं.