भारत ने विश्व कप दो हजार तेइस में जीत का सता लगाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है, और सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम भी बन गई है, सातवें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से था जहां भारतीय टीम ने तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका पर तीन सौ दो रनों की बड़ी जीत हासिल की, इस जीत के बाद भारतीय टीम हौसले सातवें आसमान पर है. भारतीय टीम का यह विश्व कप इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है, इससे पहले भारत ने दो हजार सात के विश्व कप में बरमूडा को दो सौ संतावन रनों से हराया था.

विश्व कप में सबसे बड़ी जीत

विश्व कप में overall सबसे बड़ी जीत की बात करें तो इस मामले में आस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है, उसने इसी विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में तीन सौ नौ रनों से जीत हासिल की थी. वहीं अगर बात भारत बनाम श्रीलंका मैच की कि जाए तो टॅास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित पचास ओवरों में श्रीलंका को तीन सौ संतावन रन का लक्ष्य दिया था, भारत की ओर से शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया था, वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज पचपन रन पर सिमट गई, वनडे में यह भारत के खिलाफ उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर है, इससे पहले इसी साल एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका पचास रन पर सिमट गई थी.

भारत ने दर्ज किया लगातार सातवीं जीत 

वनडे विश्व कप दो हजार तेइस में भारत का यह लगातार सातवीं जीत है, भारत को अभी तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है, टीम इंडिया ने विश्व कप में आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है, अब टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों के एक ना चलने दिया, पारी की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसंका को गोल्डेन डक आउट किया, इस झटके से श्रीलंकाई टीम अंत तक उबर नहीं पाई, भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए और उन्होंने दूसरी बार विश्व कप में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किए हैं, अब वे भारत की तरफ से विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं, शमी के विश्व कप में अब पैतालीस विकेट हो गए हैं, इसने पहले विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॅार्ड जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के नाम था जिन्होंने विश्व कप में चौवालिसचौवालिस विकेट लिए थे.

भारत के खिलाफ श्रीलंका पश्त

आपको बता दे की श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन कसून रजिता ने चौदह रन बनाए थे, इनके अलावा महिश तीक्ष्णा और एंजेलो मैथ्यूज ने बारहबारह रन बनाए थे, श्रीलंका के पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए वहीं आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट, मोहम्मद सिराज ने तीन और जसप्रीत बुमराह, जडेजा ने एकएक विकेट लिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *