skip to content

अफ्रीकी टीम फिर साबित हुई ‘चोकर्स’, नीदरलैंड ने हराया, भारत पहुंचा सेमीफाइनल में

Bihari News

टी 20 वर्ल्ड कप में छठवां उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर कर दिया है। यह वर्ल्ड कप बड़ा रोमांचक साबित होने वाला है। कोई भी टीम फेवरेट नही साबित हो रही है। सारी कमजोर टीमें बड़ी टीमों को धूल चटा रही है। नीदरलैंड ने भी वही कारनामा दोहराते हुए साउथ अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया है। हार के साथ साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारतीय टीम ने इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम भी खुशी से उछल पड़ी होगी। दोनो के बीच कुछ ही वक्त में मुकाबला होने वाला है और जो यह मैच जीतेगा वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ खतरनाक खेल दिखाया था वही पाकिस्तान भी साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर इस मुकाबले में आ रही है ऐसे में कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है।

साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 158 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की पारी कभी भी नीदरलैंड्स के गेंदबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब नहीं हुई और मात्र 39 रन पर दोनों ओपनर्स पवेलियन जा बैठे। कप्तान टेंबा बावुमा सिर्फ 20 रन बना सके, उनके लिए यह टूर्नामेंट बेहद खराब गया और वह किसी भी मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सके। टीम के संकटमोचन डेविड मिलर भी 17 रन बनाकर आउट होगी अंत में साउथ अफ्रीका मात्र 145 रन ही बना सकी। नीदरलैंड्स ने इसी के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स की इस जीत ने वर्ल्ड कप को पूरी तरह खोल कर रख दिया है। अब भारत के साथ पाकिस्तान या बांग्लादेश दोनो में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। साउथ अफ्रीका की हार से भारतीय टीम को भी मदद मिली और वह जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेलने से पहले ही 6 अंको के साथ क्वालीफाई कर गया। वही साउथ अफ्रीका 5 अंको के साथ बाहर हो गई।

Leave a Comment