skip to content

पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि

Bihari News

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 10 रन से अपना शतक बनाने से चुक गए. बता दे कि अगर चेतेश्वर पुजारा यह शतक बनाने म्विन कामयाब होते , तो उनके द्वारा बनाया गया यह शतक 4 साल बाद बनाया गया शतक की सूचि में जारी किया जाता. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे पहले टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 203 गंडों में कुल 90 रन बनाते हुए 11 चौके जड़े. वहीं, उनके द्वारा खेली गयी इस पारी के बदौलत उनका नाम खेल के सबसे लम्बे प्रारूप में टीम के लिए 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में शामिल कर दिया गया हैं.इसके साथ ही अगर भारतीय टीम की ओर से खेल रहे दुसरे खिलाड़ियों के पर्दर्शन की बात करें तो, इस सूचि में अय्यर और पुजारा का भी नाम शामिल हैं. बताते चले कि अय्यर के द्वारा इस अमीच में 169 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली गयी जिसमें उनके द्वारा कुल 10 चौके भी जड़े गयें. इस खेल के दौरान एक समय ऐसा आया था जब भारत के द्वारा 112 रनों पर चार विकेट गवां दिए गए थे. लेकिन उस दौरान अय्यर और पुजारा की जोड़ी ने भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. आपकी जानकरी के लिए बता दे कि अय्यर और पुजारा की जोड़ी के द्वारा 149 रन की साझेदारी की गयी. वहीं, इसके अलावा पुजारा के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले पारी में 76 रनों की पारी खेलते हुए अपना नाम भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 8 बल्लेबाजों की सूचि में शामिल करवा लिया हैं. इस दौरान उन्होंने इस सूचि में शामिल नाम, दिलीप वेंगसरकर के द्वारा बनाये गए 116 टेस्ट मैचों में 6868 रनों को भी पीछे छोड़ दिया हैं. अब आने वाले समय में चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरभ गांगुली के द्वारा 113 मैचों में 7212 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश होगी.अब तक चेतेश्वर पुजारा के द्वारा कुल 97 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें उनके द्वारा कुल 6882 रन बनाए गए हैं. इसक एबाद इस लिस्ट में जिनका नाम शामी हैं, उनमें अजिंक्य रहाणे का नाम शामील है , जो कि पुजारा के रिकॉर्ड के सबसे करीब हैं. अजिंक्य रहाणे के द्वारा बा तक कुल 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाये गए हैं. वहीं, अगर बात करे बांग्लादेश के खिलाफ गए टेस्ट मैच के बारे में तो, भारतीय टीम के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का चयन किया गया. जिसमें भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी देखने को नहीं मिली. लोकेश राहुल और शुभमन गिल के द्वारा पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े गए. वहीं पांचवें नंबर पर उतरे ऋषभ पंड ने पुजारा के साथ मिल कर चौथे विकेट के लिए भारतीय पारी को संभाला. इस दौरान ऋषभ पंत ने कुल 45 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े गए. वहीं पंत के आउट होने पर भारतीय टीम का मोर्चा अय्यर और पुजारा के द्वारा संभाला गया. जहां पुजारा को बांग्लादेश के तैजुल ने शतक बनाने से रोक दिया और पुजारा शतक बनाने से सिर्फ 10 रन पीछे रह गए. वहीं अगर अय्यर की बात करें तो, इन्होने 82 रन की नाबाद पारी खेली और मैच के अंतिम तक बने रहे.

Leave a Comment