अफगानिस्तान क्रिकेट ने विश्व कप दो हजार तेइस में शानदार प्रदर्शन का नमूना पेश किया है, यह टीम विश्व कप के सात में से चार मैच जीत चुकी है, इनके प्रदर्शन को देखते हुए सभी क्रिकेट पंडित इन्हें अफगानिस्तान टू पॅाइंट जीरो बता रहे हैं. और यह बात सच भी है क्योंकि यह वही अफगानिस्तान की टीम ने जिसने अपने पिछले दो विश्व कप में एक केवल मैच जितने में कामयाब हो पाई थी, दो हजार पंद्रह के विश्व कप में इसने सिर्फ स्कॅाटलैंड को हराया था जबकि दो हजार उन्नीस के विश्व कप में इस टीम को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब दो हजार तेइस के विश्व कप में यह टीम एक मजबूत और दमदार टीम बन कर उभरी है, यह टीम हर मैच में एक अलग इरादे और रणनीति के साथ मैदान पर उतर रही है.

अफगानिस्तान ने किया चैंपियन ट्रॅाफी 2025 के लिए qualify

आपको बता दे की अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया, फिर इसके बाद इस टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ाबड़ा एशियाई टीमों को पटखनी दी, इसके बाद अपने सातवें मैच में बुलंद इरादे के साथ उतरी इस टीम ने नीदरलैंड पर भी आसान जीत दर्ज कर ली है, इस जीत के बाद इस टीम को शानदार इनाम भी मिला है, अफगानिस्तान क्रिकेट अपना नाम क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखवाते हुए आईसीसी चैंपियन ट्रॅाफी दो हजार पच्चीस के लिए qualify कर लिया है, इस टूर्नामेंट में पहली बार अफगानिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों को खेलते हुए दिखाई देगी.

पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा यह टूर्नामेंट 

आपको जानकारी के लिए बता दे की आईसीसी चैंपियन ट्रॅाफी दो हजार पच्चीस की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, और यही पर ये सारे मैच खेले जाएंगे, इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को भाग लेना है, मेजबान देश होने के नाते पाकिस्तान इसमें पहले हीं qualify कर चूका है और इसमें पहली बार अफगानिस्तान भी qualification तक आ पहुंची है, आपको बता दे की चैंपियन ट्रॅाफी दो हजार पच्चीस वही टीमें खेलेंगीं जो विश्व कप में टॅापआठ में होंगी, विश्व कप दो हजार तेइस के पॅाइंट टेबल को देखा जाए तो यहां इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमों को qualify कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ मेजबान पाकिस्तान के अलावा चैंपियन ट्रॅाफी दो हजार पच्चीस के लिए अभी तक भारत, साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने भी qualify कर लिया है, इसके बाद अन्य दो टीमें और कौन होगी इसका निर्णय अभी आना बाकि है.

आपको क्या लगता है दो हजार पच्चीस चैंपियन ट्रॅाफी में और कौनकौन सी टीमें शामिल होने वाली है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *