Placeholder canvas

वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले टॉप 10 गेंदबाज

Bihari News

क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चा सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की होती हैं, लेकिन बहुत कम लोगो को पता होगा कि वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किस गेंदबाज ने किये हैं, आज हम आपको बताने वाले हैं उन दस गेंदबाजों के बारे में जिसने वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शॉन पोलक हैं, शॉन पोलक ने वनडे में सबसे ज्यादा तीन सौ तेरह मेडन ओवर डाले हैं, दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्नीस सौ छेयान्वें में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए कुल तीन सौ तीन वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान दो सौ संतान्वें पारियों में गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक तीन सौ तेरह मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं, पोलक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन सौ तीन वनडे मैच खेलते हुए कुल तीन सौ तिरान्वें विकेट लिए हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले दुसरे नंबर के गेंदबाज आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, मैक्ग्राथ ने वनडे में कुल दो सौ उनासी मेडन ओवर डाले हैं, आस्ट्रेलिया के लिए साल उन्नीस सौ तिरान्वें में वनडे डेब्यू करने वाले इस तेज गेंदबाज ने वनडे में कुल दो सौ पचास मैच खेले हैं और दो सौ अड़तालीस पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल दो सौ उनासी मेडन ओवर डाले हैं, मैक्ग्राथ का वनडे कैरियर की बात करे तो इन्होने दो सौ अड़तालीस पारियों में कुल तीन सौ इकासी विकेट लिए हैं.

सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजो की इस लिस्ट में तीसरे नंबर के गेंदबाज श्रीलंका के चमिंडा वास हैं, वास ने वनडे में दो सौ उनासी मेडन ओवर किये हैं, श्रीलंका के इस बाये हाथ के तेज गेंदबाज ने साल उन्नीस सौ चौरानवें में वनडे डेब्यू करते हुए वनडे में कुल तीन सौ बाईस मैच खेले हैं और तीन सौ बीस पारियों में गेंदबाजी करते हुए दो सौ उनासी मेडन ओवर किये हैं, चमिंडा वास ने तीन सौ बीस पारियों के अपने वनडे कैरियर में कुल चार सौ विकेट लिए हैं.

सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजो में चौथे नंबर के गेंदबाज पाकिस्तान के वसीम अकरम हैं, वसीम अकरम ने वनडे में कुल दो सौ सैतीस मेडन ओवर किये हैं, वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए उन्नीस सौ चौरासी में वनडे डेब्यू करते हुए कुल तीन सौ छपन मैचो की तीन सौ इकावन पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल दो सौ सैतीस मेडन ओवर डाले हैं, अपने ज़माने के स्विंग और तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए तीन सौ इकावन वनडे पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल पांच सौ दो विकेट लिए हैं.

गेंदबाजो के इस लिस्ट में पांचवे नंबर के गेंदबाज भारत के कपिल देव हैं, कपिल देव ने वनडे में कुल दो सौ पैतीस मेडन ओवर किये हैं, भारत के इस वर्ल्ड चैम्पियन तेज गेंदबाज ने भारत के लिए साल उन्नीस सौ अटहतर में वनडे डेब्यू करते हुए दो सौ पच्चीस मैचो के दो सौ इक्कीस पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल दो सौ पैतीस मेडन ओवर फेंके हैं, कपिल देव वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं, भारत के सबसे सफलतम कप्तानो में सुमार इस तेज गेंदबाज ने वनडे के दो सौ इक्कीस पारियों में कुल दो सौ तिरपन विकेट चटकाए हैं.

गेंदबाजो के इस लिस्ट में छठे नंबर के गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, मुरलीधरन ने वनडे में कुल एक सौ अनठान्वें मेडन ओवर किये हैं, दुनिया के सबसे महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के लिए साल उन्नीस सौ तिरान्वें में डेब्यू करते हुए तीन सौ पचास मैचो के तीन सौ इकतालीस पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल एक सौ अनठान्वें मेडन ओवर फेंके हैं, वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने वनडे के तीन सौ इकतालीस पारियों में कुल पांच सौ चौतीस विकेट लिए हैं.

इस लिस्ट में सातवे नंबर के गेंदबाज वेस्टइंडीज़ के महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस हैं, कर्टली एम्ब्रोस ने वनडे में कुल एक सौ बान्वें मेडन ओवर किये हैं, वेस्टइंडीज़ के लिए साल उन्नीस सौ अठासी में वनडे डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने वनडे में एक सौ छेहतर मैच खेलते हुए एक सौ पचहतर पारियों में गेंदबाजी कर कुल एक सौ बान्वें मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं. कर्टली एम्ब्रोस ने वनडे में एक सौ पचहतर पारियों में कुल दो सौ पच्चीस विकेट लिए हैं.

इस लिस्ट में आठवे नंबर के गेंदबाज न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज रिचर्ड हैडली हैं, रिचर्ड हैडली ने वनडे में कुल एक सौ पचासी मेडन ओवर गेंदबाजी किये हैं, अपने समय के इस शानदार गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए साल उन्नीस सौ तिह्तर में डेब्यू करते हुए एक सौ पंद्रह मैचो की एक सौ बारह पारियों में गेंदबाजी कर कुल एक सौ पचासी मेडन ओवर किये हैं और एक सौ अनठावन विकेट लिए हैं.

गेंदबाजो के इस लिस्ट में नव्वे नंबर पर वेस्टइंडीज़ के महान गेंदबाज कर्टनी वाल्श हैं, कर्टनी वाल्श ने वनडे क्रिकेट में कुल एक सौ पचासी मेडन ओवर किये हैं, साल उन्नीस सौ पचासी में वेस्टइंडीज़ के लिए वनडे डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने दो सौ चार पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल एक सौ पचासी मेडन ओवर गेंदबाजी किये हैं, कर्टनी वाल्श ने वेस्टइंडीज़ टीम से दो सौ पांच वनडे मैच खेलते हुए दो सौ चार पारियों में गेंदबाजी कर वनडे में कुल दो सौ सताईस विकेट चटकाए हैं.

इस लिस्ट में दशवे और आखिरी नंबर के गेंदबाज न्यूजीलैंड के इवेन चैटफिल्ड हैं, चैटफिल्ड ने वनडे में कुल एक सौ पचपन मेडन ओवर किये हैं, न्यूजीलैंड के इस पूर्व गेंदबाज ने वनडे में एक सौ चौदह मैच के एक सौ बारह पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल एक सौ पचपन मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं, साल उन्नीस सौ उनासी में न्यूजीलैंड के लिए वनडे डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने वनडे की एक सौ चौदह मैचो की एक सौ बारह पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल एक सौ चालीस विकेट चटकाए हैं.

ये थे टॉप टेन मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज क्या आज बता सकते हैं कि आज के दौर में सबसे अधिक मेडन किस गेंदबाज ने डाले हैं.

Leave a Comment