वनडे विश्व कप दो हजार तेइस का तेरहवां संस्करण पूर्ण रूप से भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है, विश्व कप के बारह संस्करण पुरे हो चुके हैं और इन बारहों संस्करण में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और गेंदबाज विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं, क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए जाने जाते हैं वहीं गेंदबाज उस रन डिफेंड करने के जाने जाते हैं, विश्व कप ऐसा मंच है जहां सभी खिलाड़ी अपने पुरे दमखम के साथ मैदान पर उतरती है, आज हम ऐसे पांच गेंदबाज के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने विश्व कप में सबसे अधिक पांच विकेट लिए हैं.
1. ग्लेन मैकग्रा (glen mcgraw)
इस लिस्ट में पहले स्थान पर आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा हैं मैकग्रा ने उन्नीस सौ निनान्वें से दो हजार सात तक तीन विश्व कप खेले थे और तीनों ही विश्व कप में आस्ट्रेलिया को जीत मिली थी, मैकग्रा ने इस दौरान उनतालीस मैचों में सबसे अधिक इकहतर विकेट भी लिए थे, मैकग्रा ने वनडे विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट उन्नीस सौ निनान्वें के विश्व कप में लिए थे जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौदह रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे, वहीं दूसरी बार उन्होंने दो हजार तीन के विश्व कप में नामिबिया के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए थे, इस मैच में मैकग्रा ने सात ओवर गेंदबाजी करते हुए चार मेडन ओवर फेंकते हुए पंद्रह रन देकर सात विकेट लिए थे, जो वनडे विश्व कप में किसी भी गेंदबाज के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.
2. गैरी गिल्मर (gary gilmour)
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अगला नाम आस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज गैरी गिल्मर का है, गिल्मर ने भी अपने करियर में दो बार पांच विकेट लिए थे, गैरी गिल्मर ही वो गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे विश्व कप में सबसे पहले पांच विकेट लिए थे, इनका वनडे करियर मात्र छे मैचों का है और इन छे मैचों में ही वो दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं, उन्होंने विश्व कप के केवल दो ही मुकाबले भी खेले हैं, पहला मैच गैरी ने उन्नीस सौ पचहतर के विश्व कप के सेमीफाइनल में खेला था जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बारह ओवर की गेंदबाजी में सात मेडन ओवर डालते हुए चौदह रन देकर छे विकेट लिए थे, वहीं उन्होंने फाइनल मुकाबले में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अड़तालीस रन देकर पांच विकेट लिए थे. इस तरह वे वनडे विश्व कप में दो बार पांच विकेट लेने का अद्भुत कारनामा कर चुके हैं.
3. वासबर्ट ड्रेक्स (Wasbert Drax)
वनडे विश्व कप में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले अगले गेंदबाज वेस्टइंडीज के वासबर्ट ड्रेक्स हैं, ड्रेक्स ने भी वनडे विश्व कप के मात्र छे मैच खेलते हुए दो बार पांच विकेट ले चुके हैं, दो हजार तीन के वनडे विश्व कप में ड्रेक्स ने छव मैच खेलते हुए कुल सोलह विकेट लिए थे, इस दौरान इन्होंने दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किए थे इनका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर तेतीस रन पर पांच विकेट है.
4. मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)
वनडे विश्व कप में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी हैं, मुस्तफिजुर ने दो हजार उन्नीस का विश्व कप खेलते हुए बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन के बाद दुसरे पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे, इन्होंने उन्नीस के वर्ल्ड कप में दो बार पांच विकेट लिए थे, वहीं मुस्तफिजुर ने दो हजार उन्नीस के विश्व कप में आठ मैच खेलते हुए बीस विकेट लिए थे, इनका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनसठ रन पर पांच विकेट है.
5. मिचेल स्टार्क (Mitchell Stark)
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, स्टार्क एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे विश्व कप में तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं, स्टार्क ने दो हजार पंद्रह में अपना पहला विश्व कप खेला था और वे विश्व कप में सबसे तेज पचास विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं, मिचेल स्टार्क ने सबसे पहले पांच विकेट दो हजार पंद्रह के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए थे जहां उन्होंने अठाईस रन देकर छे विकेट झटके थे, दूसरी बार इन्होंने दो हजार उन्नीस के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लिए थे, जहां इन्होंने अपने स्पेल में मात्र पंद्रह रन खर्च किए थे, स्टार्क ने तीसरी बार पांच विकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ दो हजार उन्नीस के वर्ल्ड में ही लिए थे, इस तरह स्टार्क वनडे विश्व कप में सबसे अधिक पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
आपको क्या लगता है इस बार के विश्व कप में कौन सा गेंदबाज सबसे अधिक पांच विकेट लेने का कारनामा करेगा, हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.