वेस्टर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने रोमांचक एथलेटिक सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रदर्शन करने के लिए सनस्टोन के सहयोग से यूनिफेस्टा, 2023 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में खेल, सांस्कृतिक, उद्यमिता और तकनीकी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। 4 जून 2023 को कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। पुरुषों की कबड्डी में वाणिज्य महाविद्यालय और महिलाओं की कबड्डी द पावर ऑफ सेवन गर्ल्स की विजेता टीम रही।
टीम अभिमन्यु के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र के सांसद माननीय श्री रामकृपाल यादव के पुत्र श्री अभिमन्यु यादव मुख्य अतिथि थे और उनके द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गाया। क्रिकेट टूर्नामेंट 5 व 6 जून को ऊर्जा स्टेडियम, बैडमिंटन में 7 जून को रेलवे अकादमी, दानापुर में होने जा रहा है। टेकथॉन, शतरंज, कैरम, डांस, पोएट्री और स्टार्ट अप बैटल रॉयल जैसी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन 8 जून से 11 जून 2023 के बीच वेस्टर कॉलेज परिसर में किया जाएगा।