Placeholder canvas

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ते हुए विराट ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम

Bihari News

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने बुधवार को हांगकांग के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. कोहली अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बुधवार, 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2022 के अंतर्गत ग्रुप-ए में भारत बनाम हांगकांग मुकाबला खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 40 रनों से जीत दर्ज कर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया. पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए. इस पारी के दौरान कोहली के बल्ले से 1 चौका और 3 छक्के निकले.


अब 101 टी20आई मुकाबलों में विराट कोहली ने 50.77 की औसत और 137.12 की स्ट्राइक रेट से 3,402 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 अर्धशतक लगाए हैं और 94* उनका उच्चतम स्कोर रहा है.

विराट कोहली ने पाकिस्तान के स्टार ओपनर बल्लेबाज Mohammad Rizwan के रिकॉर्ड को तोड़ा. रिजवान के 57 मैचों में 50.14 का औसत है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के Devon Conway(47.20, 23 मैचों में) का नाम आता है. चौथे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेब्जाज Babar Azam हैं, जिनके 75 मैचों में 44.93 का औसत है और पांचवें नंबर पर भारत के Manish Pandey हैं, जिन्होंने 39 मैचों में 44.31 की औसत से बल्लेबाजी की है.

इसके अलावा विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कोहली ने बुधवार को अपने टी20आई करियर का 31वां अर्धशतक लगाया और Rohit Sharma के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. टी20आई में सबसे ज्यादा 50+ से ज्यादा स्कोर करने के मामले में विराट ने रोहित की बराबरी कर ली है.

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने Suryakumar Yadav(68*),और Virat Kohli(59*) के पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. इस विशाल लक्ष्य के जवाब में हांगकांग की टीम 40 रनों से पीछे रह गई. हांगकांग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए. Babar Hayat ने सबसे अधिक 41 रन बनाए जबकि Zeeshan Ali ने 17 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar के अलावा स्पिनर Yuzvendra Chahal और Ravindra Jadeja ने बेहतरीन गेंदबाजी की.

Leave a Comment