Duleep Trophy में सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच खेले जा रहे मुकाबले का दूसरा दिन क्रिकेट लवर्स के लिए काफी दुखद और चिंताजनक रहा. टीम इंडिया के ऑलराउंडर Venkatesh Iyer को वेस्ट जोन के Chintan Gaja ने गर्दन पर एक जोरदार थ्रो दे मारा, जिससे अय्यर जमीन पर गिर पड़े. दर्द से कराहते वेंकटेश के लिए फील्ड पर ही एम्बुलेंस मंगवाया गया लेकिन शुक्र रहा कि वो खुद अपने पैरों पर चलकर गए. फिर जब सेंट्रल जोन के 7 विकेट गिर गए तो वो बल्लेबाजी करने भी आए. हालांकि अय्यर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनको चोट के बाद वापस बल्लेबाजी करते देखना फैंस को काफी राहत दे गया.

यह घटना तब घटी थी जब अय्यर 6 रन पर खेल रहे थे. एक पत्रकार जो उस वक्त मैदान पर मौजूद थे, उन्होंने उस घटना को अपने कैमरे में कैद किया. अय्यर को हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर कुछ स्कैन्स के बाद उन्होंने बल्ले से वापसी की. हालांकि वो फील्डिंग करने मैदान में नहीं आए.

पहली पारी में सेंट्रल जोन 128 रन ही बना सकी, वेस्ट जोन ने पहली पारी में 257 रन बनाए. 34 रन बनाने वाले कप्तान Karan Sharma सेंट्रल जोन की तरफ से टॉप-स्कोरर रहे.
गेंद से Jaydev Unadkat और Tanush Kotian ने 3-3 विकेट चटकाए.
वेस्ट जोन की तरफ से Prithvi Shaw ने 60 रन और Rahul Tripathi ने 67 रनों की पारी खेली.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *