Placeholder canvas

बिहार में जल्द ही गंगा नदी के ऊपर बनेगी शानदार फोर लेन ब्रिज, वन एवं पर्यावरण विभाग ने दिखाई हरी झंडी

Bihari News

पिछले कुछ सालों से बिहार प्रदेश में लगातार कई ब्रिजों का निर्माण हो रहा हैं. एक बार फिर बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है कि गंगा नदी के ऊपर एक और शानदार ब्रिज का निर्माण करवाया जाये. इसके साथ ही बिहार सरकार ने यह निश्चय किया हैं कि आने वाले समय में भी गंगा नदी के ऊपर कई शानदार ब्रिज का निर्माण करवाया जायेगा. इसी बीच सरकार के द्वारा गंगा के ऊपर एक शानदार फोर लेन ब्रिज के निर्माण को लेकर हामी भर दी हैं और ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि जल्द ही इस ब्रिज का निर्माण कार्य बिहार राज्य में शुरू कर दिया जायेगा.

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि इस फोर लेन ब्रिज का निर्माण गंगा नदी के ऊपर भागलपुर जिलें में किया जायेगा. यह शानदार ब्रिज भागलपुर के विक्रमशिला सेतु के समानांतर होगा और इसके लिए वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से हामी भर दी गयी हैं. वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से इस ब्रिज के निर्माण को लेकर NOC दिए जाने के बाद सारे बाधाओं को दूर कर लिया गया हैं और अब जल्द ही इस ब्रिज की निर्माण कार्य शुरू हो सकती हैं.आपको बता दें कि गंगा नदी के ऊपर इस फोर लेन ब्रिज का निर्माण कार्य इस वर्ष के अक्टूबर-नवम्बर से शुरू किया जा सकता हैं. वहीं खबरों से मिली जानकारी के अनुसार इस ब्रिज का निर्माण कार्य को खत्म करने का टारगेट 2026 तक रखा गया हैं. इस ब्रिज के निर्माण कार्य को करने वाले ठेका एजेंसी के अनुसार उन्हें 4 साल का समय लगेगा वहीं इस ब्रिज को बनाने में कूल लागत 994.31 रुपये लगेगी. बता दे कि यह शानदार फोर लेन ब्रिज मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे की देखरेख में बनेगा.

Leave a Comment