skip to content

बिहार के विभिन्न शहरों तक जाने के लिए बढ़ी सुविधा, बिहार से झारखण्ड आना-जाना भी हुआ आसान

Bihari News

अब बिहार से झारखण्ड के विभिन्न शहरों में जाना या बिहार के ही एक शहर से दुसरे शहर जाने वाले यात्रियों का यात्रा सुलभ होने वाला हैं. बता दे कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 62 बसों का परिचालन बिहार राज्य के अन्दर एक शहर से दुसरे शहर जाने वालों के लिए किया जा रहा तो वहीं 32 बसों का परिचालन बिहार राज्य से झारखण्ड के विभिन्न शहरों तक जाने के लिए किया जा रहा. इन सभी बसों का परिचालन खाली रूटों पर चलाने का निर्णय लिया गया हैं. बता दे कि इसके लिए आवेदन ने निर्देश जारी किये गए है कि वैसे एजेंसी जो इस कार्य में भाग लेना चाहते है वे 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बिहार के अन्दर और राज्य से झारखण्ड के बीच विभिन्न शहरों के लिए रिक्तियां सामने आई है , जिसके बाद बिहार राज्य पथ परिवहन के द्वारा यह निर्णय लिया गया हैं.जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के तहत बिहार के जिन शहरों को दुसरे शहरों से जोड़ा जा रहा है उसके लिए करीब 38 बसों का परिचालन किया जा रहा है.

जिसमें पटना से सीतामढ़ी जाने के लिए बसें -11

लेहरियासराय से पटना के लिए बसें – 4

नवादा से बिहारशरीफ के लिए बसें – 8

मधुबनी से पटना के लिए बसें – 5

पटना से नवादा के लिए बसें – 4

पटना से पुरनिया के लिए बसें – 2

पटना से निर्मली के लिए बसें – 2

पटना से दरभंगा के लिए बसें – 2

पटना से पाली के लिए बसें – 2

बेला से पटना के लिए बसें – 1

बेलाव से पटना के लिए बसें – 1

कुबड़ी से पटना के लिए बसें – 1

कौआकोल से मुंगेर के लिए बसें – 1

चेनारी से पटना के लिए बसें – 1

समस्तीपुर से पटना के लिए बसें– 1

पुरनिया से बेगुसराय के लिए बसें – 1

घोघरडीहा से पटना के लिए बसें – 1

सहार से पटना के लिए बसें – 1

सुपौल से पटना के लिए बसें – 1

परसौनी से पटना के लिए बसें – 1

पटना से सासाराम के लिए बसें – 1

पटना से झंझारपुर के लिए बसें – 1

पूर्णिया से रुपौली के लिए बसें – 2

किशनगंज से टेढ़ागाछ के लिए बसें – 2

पटना से अरेराज के लिए बसें – 2

मुजफ्फरपुर से देवरिया के लिए बसें – 2इसके अलावा झारखण्ड के जिन रूटों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है उनमें

गया से टाटा के लिए बसें – 4

गया से बोकारो के लिए बसें – 4

गया से रांची के लिए बसें – 2

गया से देवघर के लिए बसें – 2

गया से धनबाद के लिए बसें – 2

हजारीबाग से गया के लिए बसें – 2

पाली से रांची के लिए बसें – 2

नवादा से रांची के लिए बसें – 2

पटना से रांची के लिए बसें – 4

पटना से टाटा के लिए बसें – 4

पटना से देवघर के लिए बसें – 2

पटना से दुमका के लिए बसें – 2

पटना से हजारीबाग के लिए बसें – 2

बिहारशरीफ से बोकारो के लिए बसें – 2

पटना से डाल्टेनगंज के लिए बसें – 2

जानकारी के लिए बता दे कि इस तरह बसों के परिचालन के लिए बिहार के विभिन्न शहरों से 27 रूटों के लिए एजेंसीयों से आवेदन मांगा गया है तो वही दूसरी ओर बिहार से झारखण्ड के विभिन्न शहरों के लिए 15 रूटों पर बस के परिचालन को लेकर एजेंसी से आवेदन मांगा गया हैं. अधिकारियों के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन बसों का परिचालन सभी रूटों पर 2023 के मार्च महीने से पहले शुरू कर दिया जायेगा. इन रूटों पर बसों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों की यात्रा काफी सुलभ हो जाएगी और उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा .

Leave a Comment