skip to content

T20 WC22 : राहुल-विराट का अर्धशतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य

Bihari News

एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-12 के अहम मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए. ग्रुप-2 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान Shakib Al Hasan ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, कप्तान Rohit Sharma सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन KL Rahul ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. लगातार 3 मैचों में फ्लॉप रहने के बाद राहुल ने इस मैच में 31 गेंदों में अर्धशतक बना दिया. 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों से सजी 50 रनों की पारी खेलकर वो आउट हुए. Virat Kohli के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. राहुल के आउट होने के बाद Suryakumar Yadav ने आकर तेज तर्रार पारी खेली लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं कर सके. 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से सूर्या 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. Hardik Pandya(5), और Dinesh Karthik(7) आज भी फ्लॉप साबित हुए लेकिन टीम के बेस्ट परफ़ॉर्मर रहे विराट कोहली, जिन्होंने 44 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में कोहली ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. कोहली की इस पारी और स्पिनर Ravichandran Ashwin के अंत में 6 गेंदों पर 13 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए. अब बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने होंगे.
बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो Hasan Mahmud ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि कप्तान शाकिब अल हसन को 2 विकेट मिला.

Leave a Comment