Placeholder canvas

न्यूजीलैंड ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ कोई और टीम नहीं कर पाई ऐसा

Bihari News

Mitchell Santner की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने रांची में भारत को पहले टी20 मुकाबले में 21 रनों से मात दे दी और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारतीय कप्तान Hardik Pandya ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और कीवी टीम ने Daryl Mitchell(59*), Devon Conway, और Finn Allen(35) की पारियों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए.

जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने चौथी बार भारत के विरुद्ध 200 से कम के स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया. गौरतलब है कि अभी तक कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई है.

अभी तक कोई टीम नहीं कर पाई है ऐसा

भारत ने अभी तक घर में खेले गए 76 टी20 मैचों में 31 बार लक्ष्य का पीछा किया है. टीम इंडिया को इस दौरान मात्र 7 बार हार का मुंह देखना पड़ा है और इन 7 में से 3 हार का सामना भारतीय टीम को 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए करना पड़ा, वहीं 4 बार 200 से कम के लक्ष्य का पीछा करने में. ये चारों हार भारत को न्यूजीलैंड के हाथों मिली है.

भारत के खिलाफ 200 से कम के लक्ष्य को डिफेंड करने वाली सिर्फ कीवी टीम

चेन्नई 2012 – लक्ष्य 168
नागपुर 2016 – लक्ष्य 127
राजकोट 2017 – लक्ष्य 197
रांची 2023 – लक्ष्य 177

200 से अधिक के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 2 बार श्रीलंका से तो एक बार दक्षिण अफ्रीका से हार मिली है. भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बचाने के इरादे से उतरेगी वहीं कीवी टीम इसे भी जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Leave a Comment