Placeholder canvas

रोहित के निशाने पर कई दिग्गजों का रिकॉर्ड

shubham kumar

वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पहली बार कप्तानी कर रहे हैं, और भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप दो हजार तेइस में शानदार आगाज किया है, भारतीय टीम ने अपने शुरूआती तीनों मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में छे अंकों के साथ टॅाप पर है, भारतीय टीम को दो हजार ग्यारह से वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है, ऐसे में फैंस उम्मीद लगाए हुए हैं कि इस बार घर में हो रहे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा, भारत को बारह साल के बाद फिर से चैम्पियन बनाए, भारतीय टीम अब तक दो बार उन्नीस सौ तिरासी और दो हजार ग्यारह में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. रोहित शर्मा दो हजार तेइस के विश्व कप में एक कप्तान के तौर पर भारत को जीत ही नहीं दिला रहे हैं बल्कि वे बल्ले से भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं, वे अब तक तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं.

धोनी के रिकॉर्ड से 25 रन पीछे 

वनडे विश्व कप दो हजार तेइस में सबसे बुजुर्ग कप्तान के तौर पर रोहित तीन पारियों में बहतर की औसत से दो सौ सत्रह रन बना चुके हैं और वे भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, टीम इंडिया को अपना चौथा मैच उन्नीस अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेलना है, अगर रोहित इस मैच में एक और अच्छी पारी खेलते हैं तो वे एम एस धोनी और कपिल देव के एक खास रिकॅार्ड को तोड़ देंगे, आपको बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान दो हजार ग्यारह के विश्व कप में दो सौ इकतालीस रन बनाए थे और दो हजार पंद्रह के विश्व कप में दो सौ सैतीस रन बनाए थे, अगर रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पच्चीस रन और बना लेते हैं तो वे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एम एस धोनी से आगे निकल जाएंगे.

कपिल देव का भी रिकॉर्ड निशाने पर 

यही नहीं रोहित शर्मा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का भी रिकॉर्ड इस बार के वर्ल्ड कप में तोड़ सकते हैं, पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने उन्नीस सौ तिरासी के विश्व कप में एक कप्तान के तौर पर तीन सौ तीन रन बनाए थे और अब रोहित को इस रिकॅार्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ सतासी रनों की जरूरत है, विश्व कप दो हजार तेइस में भारत को अभी राउंड रॅाबिन फॅार्मेट में कम से कम छे मैच और खेलने हैं ऐसे में रोहित शर्मा कपिल देव से आसानी से आगे निकल सकते हैं.

रोहित की नजर नंबर-1 पर

आपके जानकारी बता दे कि वनडे विश्व कप के एक सीजन में बतौर कप्तान भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने का रिकॅार्ड सौरव गांगुली के नाम है, उन्होंने दो हजार तीन के विश्व कप में तीन शतक की मदद से चार सौ पैसठ रन बनाए थे, दो हजार तीन के विश्व कप टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन फाइनल में उसे आस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, वहीं विराट कोहली ने दो हजार उन्नीस के विश्व कप में पांच अर्धशतक की मदद से चार सौ तेतालीस रन बनाए थे, इन दोनों भारतीय कप्तानों के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान विश्व कप के एक सीजन में चार सौ रन नहीं बना पाया है. ऐसे में रोहित शर्मा को इस लिस्ट में नंबरवन पर पहुंचने के लिए अभी दो सौ उन्चास रन की और जरूरत है, विश्व कप में उनके फॉर्म को देखते हुए ये रन ज्यादा दिखाई नहीं दे रहे हैं.

रोहित शर्मा वनडे करियर 

रोहित शर्मा के अगर वनडे करियर कि बात की जाए तो वे अब तक दो सौ छेयालिस पारियों में उन्चास की औसत से दस हजार तीन सौ उनतीस रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से इकतीस शतक और तिरपन अर्धशतक निकले हैं, वहीं उनके नाम तीन सौ तीन छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है, उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर दो सौ चौसठ रनों का है, वे वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज भी हैं.

आपको क्या लगता है रोहित शर्मा विराट कोहली और सौरव गांगुली का रिकॅार्ड तोड़ पाएंगे, हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a Comment