skip to content

सूर्यकुमार यादव ने अकेले ही उड़ा दी दक्षिण अफ्रीका की धज्जियां, तो फैंस ने खास अंदाज में दी बधाई

Bihari News

टी 20 वर्ल्ड कप में आज भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेला। इस मैच से सबसे ज्यादा उम्मीद पाकिस्तान को थी। भारतीय टीम अगर आज साउथ अफ्रीका को हरा देती। तो पाकिस्तान की टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहती मगर ऐसा हो ना सका, दक्षिण अफ्रीका ने भारत की 5 विकेट से हरा दिया। भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका की कड़ी टक्कर दी मगर अंत में मिलर की 59 रनों की पारी ही दोनों टीमों के बीच का अंतर साबित हुई। मगर इस मैच में हमें एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की चमक देखने को मिली। जब भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह धराशाही हो गए तब सूर्या ने अपने बल्ले से भारत को एक सम्मानजनक स्कोर पर ढकेला।

नहीं चले कोहली और रोहित फिर भी सूर्या दादा का बल्ला चला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि गलत साबित हुआ, भारत एक मजबूत शुरुआत की तालाश में था जो इस पूरे वर्ल्ड कप में हमें नहीं मिली। मगर रोहित शर्मा के रूप में हमें पहला झटका लगा। राहुल का बुरा फॉर्म एक बार फिर इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की परेशानी बना हुआ है। विराट कोहली भी इस बार ज्यादा कुछ नही कर पाए और 12 रन बनाकर चलते बने। सूर्याकुमार यादव ने एक बार फिर टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को संभाला और शानदार बल्लेबाजी की। अफ्रीका के आग उगलते हुए गेंदबाजों के सामने सूर्यकुमार ने आक्रामक रुख अपनाया। हालत इतने नाजुक थे कि टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज 49 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुके थे। सूर्या ने विकेटों के गिरने के सिलसिला को रोका साथ ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन जड़ डाले। उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करतें हुए 40 गेंदों पर 68 रन उड़ा डाले। उन्होंने इसी दौरान 6 चौके और 3 छक्के में मारे। उनकी इसी पारी के बदौलत 133 रनों के स्कोर तक पहुंच पाया। उनकी ये धाकड़ पारी देखकर फैंस खूब खुश हुए और उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।

सूर्यकुमार की आतिशबाजी देख फैंस हुए मस्त

 

 

Leave a Comment